पूर्वी दिल्ली के सीलमपुर में हुए कुणाल (दलित किशोर) हत्याकांड (Seelampur Kunal Murder) में अब नया मोड़ आ गया है। इस मर्डर केस में लेडी डॉन जिकरा की एंट्री हो गई है। लेकिन ये जिकरा कौन है और इसका जिक्र क्यों हुआ है? इसके बारे में आगे विस्तार से जानिए।
हत्या के बाद इलाके में तनाव
सीलमपुर इलाके में बृहस्पतिवार रात चार से पांच लोगों ने 17 वर्षीय नाबालिग की चाकू से गोदकर हत्या कर दी। मृतक की पहचान कुणाल के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि पुरानी रंजिश में इस हत्याकांड को अंजाम दिया गया। हत्या के बाद सीलमपुर में माहौल तनावपूर्ण है। पुलिस ने मामले की संवदेनशीलता को देखते हुए अर्धसैनिक बल तैनात कर दिया है।
हत्या के पीछे की कहानी
साहिल नाम का युवक सीलमपुर में रहता है। साहिल आपराधिक प्रवत्ति का है। बताया गया कि लाला नाम का युवक भी इसी इलाके में रहता है। जिकरा नाम की लड़की साहिल की बहन है। पिछले साल साहिल का लाला के भाई सौरभ से झगड़ा हुआ था। साहिल ने सौरभ की पिटाई की थी। इतना ही नहीं रॉड से वार करके सिर भी फाड़ दिया था।