Home छत्तीसगढ़ चारधाम यात्रा 2025 किसी खतरे से कम नहीं, उत्तराखंड पुलिस ने खुद...

चारधाम यात्रा 2025 किसी खतरे से कम नहीं, उत्तराखंड पुलिस ने खुद सरकार को भेजी रिपोर्ट

24
0

चारधाम यात्रा 2025 महज 10 दिन बाद शुरू होने वाली है… लेकिन इस साल की यात्रा में लैंडस्लाइड जोन, डेंजर ज़ोन और एक्सीडेंट संभावित क्षेत्र श्रदालुओं के लिए आफत बन सकते हैं. 30 अप्रैल से शुरु होने जा रही चारधाम यात्रा के लिए अब तक 19 लाख से ज्यादा श्रद्धालु रजिस्ट्रेशन करवा चुके हैं….लेकिन इस बार की यात्रा में ख़तरे भी उतने ही बड़े हैं… जो श्रद्धालुओं के लिए मुश्किलें खड़ी कर सकते हैं… क्या है मामला, पढ़ें ये स्पेशल रिपोर्ट

दरअसल, पिछले साल की तुलना करें तो इस बार चार धाम यात्रा रूट पर लैंडस्लाइड ज़ोन की संख्या 35 से बढ़कर 60 हो चुकी है. वहीं, एक्सीडेंट संभावित क्षेत्रों की संख्या भी 80 से बढ़कर 120 हो गई है. यानि यात्रा मार्ग अब और ज्यादा संवेदनशील हो चुका है.

उत्तराखंड पुलिस ने चारधाम यात्रा मार्गों पर डेंजर ज़ोन और एक्सीडेंट स्पॉट की एक विस्तृत रिपोर्ट तैयार कर शासन को भेज दी है. इन ज़ोन में तुरंत सुधार व दोनों तरफ जेसीबी वाहन तैनात करने की मांग भी रखी गई है, ताकि किसी भी इमरजेंसी में मलबा तुरंत हटाया जा सके.