Home अंतराष्ट्रीय बाजार में आ गया असली जैसा 500 का नकली नोट, सरकार ने...

बाजार में आ गया असली जैसा 500 का नकली नोट, सरकार ने जारी कर दिया हाई अलर्ट

45
0

बाजार में 500 का ऐसा नकली नोट आ गया है, जो पूरी तरह असली जैसा ही दिखता है. गृह मंत्रालय ने भी इस पर चिंता जताते हुए हाई अलर्ट जारी कर दिया है. सरकार ने चेतावनी दी है कि 500 के यह नकली नोट काफी हद तक असली जैसे दिखते हैं और सामान्‍य तौर पर इसमें अंतर कर पाना कठिन है, लेकिन सरकार ने कुछ ऐसे पहचान चिन्‍ह बताए हैं, जिसकी मदद से नकली नोटों को पहचानना मुमकिन होगा. तो, अगर आपके हाथ ऐसे नकली नोट लग जाएं तो इसकी मदद से पहचानना आसान हो जाएगा.

गृह मंत्रालय ने हाई अलर्ट जारी करते हुए कहा है कि बाजार में नए प्रकार के नकली 500 रुपये के नोट के चल रहे हैं. यह अलर्ट DRI, FIU, CBI, NIA, SEBI जैसी प्रमुख वित्तीय और नियामक संस्थाओं के साथ साझा किया गया है. अलर्ट में चेतावनी दी गई है कि नकली नोट गुणवत्ता और प्रिंट के मामले में असली नोटों से बहुत मिलते-जुलते हैं, जिससे उन्हें पहचानना मुश्किल हो रहा है. इनका रंग और बनावट भी काफी हद तक असली नोटों जैसे हैं.