Home देश 3.9 अरब साल पुराना खजाना देख नासा हैरान? लाल ग्रह पर मिला...

3.9 अरब साल पुराना खजाना देख नासा हैरान? लाल ग्रह पर मिला चांदी का पहाड़

68
0

नासा का पर्सीवरेंस रोवर मंगल ग्रह पर नई खोज करने में लगा है. जेजेरो क्रेटर की पश्चिमी कगार पर पहुंचकर यह रोवर ऐसी-ऐसी चट्टानें खोज रहा है, जो मंगल के 3.9 अरब साल पुराने रहस्यों को उजागर कर रही हैं. अब इसकी एक खोज से वैज्ञानिकों की नींद उड़ गई है. रोवर ने पिछले कुछ महीनों में पांच अनोखी चट्टानों के सैंपल इकट्ठे किए, सात का गहरा विश्लेषण किया और 83 चट्टानों पर लेजर से जांच की. पिछले चार साल से यह रोवर मंगल पर मौजूद है और इस दौरान यह सबसे तेज वैज्ञानिक खोज का दौर है. सवाल यह है क्या इन चट्टानों में मंगल पर जिंदगी का राज छिपा हो सकता है. जिस इलाके में ये चट्टाने मिली हैं, उसे वैज्ञानिक ‘सोने की खान’ जैसा मान रहे हैं.

पर्सीवरेंस रोवर जेजेरो क्रेटर की पहाड़ियों, बोल्डरों और चट्टानी ढलानों की खोज में जुटा है. यह क्रेटर, मंगल के उत्तरी हिस्से में है. कभी अरबों साल पहले एक झील हुआ करता था. पिछले साल दिसंबर से रोवर क्रेटर की पश्चिमी कगार पर है और उसका ध्यान ‘विच हेजल हिल’ नाम की एक ऊंची ढलान पर है. इस ढलान की परतदार चट्टानें उस दौर की कहानी कह रही हैं, जब मंगल का मौसम आज से बिल्कुल अलग था.