Home अंतराष्ट्रीय बैसरन में दो दिन पहले ही हमला करने वाले थे आतंकी, फूड...

बैसरन में दो दिन पहले ही हमला करने वाले थे आतंकी, फूड स्टॉल को बनाया था अड्डा

53
0

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हिन्दू पर्यटकों के नरसंहार के बाद भारतीय सुरक्षा बलों का ताबड़तोड़ एक्शन जारी है. इस आतंकी हमले को आज एक हफ्ता पूरा गया, वहीं अब जांच में सामने आया है कि पहलगाम के बैसरन घाटी में आतंकियों ने अप्रैल के पहले हफ्ते में ही रेकी की थी. ये आतंकी 22 अप्रैल को हमला करने से पहले हथियारों से लैस होकर मौके का इंतजार कर रहे थे. खुफिया इनपुट के अनुसार, आतंकी दो दिन पहले ही पर्यटकों पर हमला करने वाले थे, लेकिन खराब मौसम ने उनकी योजना को टाल दिया था.

नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी (NIA) को चश्मदीदों ने बताया कि 22 अप्रैल को दोपहर 2:30 बजे के आसपास दो आतंकी खाने के स्टॉल के पीछे बैठे थे. वे अचानक उठे और दुकानों पर नाश्ता कर रहे पर्यटकों से उनका धर्म पूछने लगे. फिर कुछ ही मिनटों में चार लोगों को गोली मार दी. शुरुआत में संदेह था कि आतंकी आसपास के पहाड़ों से नीचे आए और फायरिंग शुरू कर दी.

30 मिनट तक गोलीबारी
करीब 30 मिनट तक चली इस गोलीबारी में आतंकियों ने लोगों से ‘कलमा’ पढ़ने को कहा ताकि उनके धर्म की पहचान की जा सके. इसके बाद उन्होंने 26 लोगों की बेरहमी से हत्या कर दी. मृतकों में अधिकांश हिंदू पुरुष थे, एक कश्मीरी टट्टू संचालक और एक नेपाली नागरिक भी शामिल था.