Home धर्म - ज्योतिष क्यों परशुराम ने फरसे के एक ही वार से कर दी प्रिय...

क्यों परशुराम ने फरसे के एक ही वार से कर दी प्रिय मां की हत्या, फिर उन्हें जिंदा भी कराया

25
0

ऋषि परशुराम रामायण काल में भी थे और महाभारत काल में भी. उनके क्रोधी स्वाभाव के किस्से दोनों युग में मिलते हैं. परशुराम जयंती वैशाख मास के शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि को मनाई जाती है. इस लिहाज से इस बार 29 अप्रैल यानि आज परशुराम जयंती मनाई जा रही है. परशुराम के पिता ऋषि जमदग्नि थे तो उनकी माता रेणुका थीं. एक बार उनके जीवन में ऐसा मौका आया कि पिता की आज्ञा से उस मां की हत्या करनी पड़ीं, जो उनके लिए बहुत प्रिय थीं.

उनमें क्षत्रियों के प्रति इतनी नाराजगी थी कि उन्होंने उन्हें धरती से खाली करने की शपथ खाई थी. परशुराम को लेकर तमाम किस्से कहानियां हैं.  परशुराम के बारे में एक बड़ी खास बात ये भी है कि उन्हें अमरता का वरदान मिला हुआ था. उन्होंने रामायण और महाभारत, दोनों में अपना असर दिखाया था. इसलिए उनकी जिंदगी के कुछ किस्से महाभारत से जुड़े हैं तो कुछ रामायण से.

क्यों की मां की हत्या
परशुराम ने अपनी मां की हत्या क्यों की. ये घटना भी हैरान करने वाली है. हालांकि उन्होंने अपने मन से ऐसा बिल्कुल नहीं किया था. इसकी वजह इस तरह थी. हालांकि जब परशुराम ने मां की हत्या कर दी तो उनके पिता समेत हर कोई अवाक रह गया. फिर उन्होंने एक और काम किया जो इसी हैरानी को और बढ़ाने वाला था