Home देश पोस्ट ऑफिस की ये स्कीमें बदल सकती हैंकौन सी स्कीम आपके लिए...

पोस्ट ऑफिस की ये स्कीमें बदल सकती हैंकौन सी स्कीम आपके लिए है बेस्ट

7
0

सुकन्या समृद्धि योजना
यह बेटियों के लिए बेस्ट सेविंग्स स्कीम हैं. अगर आपके घर में 0 से 10 साल की बच्ची है, तो इस योजना में उसका खाता खुलवा सकते हैं. इसमें सालाना 8.2% तक ब्याज मिलता है. इस स्कीम में सालाना कम से कम ₹250 और अधिकतम ₹1.5 लाख तक जमा किया जा सकता है. यह योजना सिर्फ बेटियों के उज्जवल भविष्य के लिए बनी है.

रिकरिंग डिपॉजिट
पोस्ट ऑफिस की ये स्कीम उन लोगों के लिए है जो छोटी-छोटी सेविंग्स करना चाहते हैं. इसमें हर महीने ₹100 से निवेश की शुरुआत की जा सकती है. इस स्कीम में फिलहाल 6.7% सालाना ब्याज मिलता है. मैच्योरिटी पर आपको ब्याज के साथ पूरी राशि मिलती है.

टर्म डिपॉजिट
अगर आप एक तय वक्त के लिए फिक्स इनकम चाहते हैं तो ये स्कीम आपके लिए है. यह 1, 2, 3 और 5 साल की अवधि के लिए होती है. जितने साल की टर्म चुनेंगे, ब्याज भी उसी के अनुसार मिलेगा. सीनियर सिटीजन को इसमें अतिरिक्त ब्याज का फायदा मिलता है.

सीनियर सिटीजन सेविंग स्कीम
60 साल या उससे ज्यादा उम्र के लोग इस स्कीम में निवेश कर सकते हैं. 5 साल की अवधि वाली इस स्कीम को 3 साल और बढ़ाया जा सकता है. इसमें अभी 8.2% सालाना ब्याज मिलता है. रिटायरमेंट के बाद नियमित इनकम चाहने वालों के लिए यह योजना बहुत फायदेमंद है.

किसान विकास पत्र
यह स्कीम खासतौर पर किसानों के लिए चलाई गई है, लेकिन कोई भी इसमें निवेश कर सकता है. इस स्कीम में निवेश की गई रकम 115 महीनों यानी करीब 9 साल 5 महीने में दोगुनी हो जाती है. इसमें अभी 7.5% का ब्याज मिलता है.

पोस्ट ऑफिस सेविंग्स अकाउंट
पोस्ट ऑफिस का सेविंग्स अकाउंट भी अब बैंकिंग की तरह ही सुविधाएं देता है. इसमें चेकबुक, एटीएम, मोबाइल और इंटरनेट बैंकिंग की सुविधा मिलती है. अगर यह 3 साल तक एक्टिव न रहे तो डॉर्मेंट हो जाता है, लेकिन KYC के जरिए इसे फिर से एक्टिव किया जा सकता है.

पब्लिक प्रोविडेंट फंड
PPF अकाउंट 15 साल की अवधि के लिए होता है, जिसे आप 5-5 साल के ब्लॉक में आगे बढ़ा सकते हैं. इसमें हर साल कम से कम ₹500 जमा करना जरूरी है. इसमें ब्याज सालाना क्रेडिट होता है और यह ब्याज टैक्स फ्री होता है.

मंथली इनकम स्कीम
इस स्कीम में जो रकम आप निवेश करेंगे, उस पर हर महीने फिक्स इंटरेस्ट मिलेगा. अगर किसी वजह से स्कीम को एक साल बाद बंद करना हो तो बंद की जा सकती है, लेकिन थोड़ी पेनल्टी लगेगी. अगर निवेशक की मृत्यु हो जाए तो नॉमिनी को ब्याज सहित पूरा पैसा दिया जाता है.

नेशनल सेविंग सर्टिफिकेट
यह स्कीम 5 साल की होती है और इसमें गारंटीड रिटर्न मिलता है. NSC में किया गया निवेश टैक्स में छूट देता है और इसे बैंक या हाउसिंग फाइनेंस कंपनियों के पास गारंटी के रूप में भी रखा जा सकता है.

पोस्ट ऑफिस स्कीम में निवेश करने के बड़े फायदे
पोस्ट ऑफिस की सेविंग्स स्कीमों की सबसे बड़ी खासियत है कि ये बहुत आसान और भरोसेमंद होती हैं. चाहे आप गांव में रहते हों या शहर में, हर कोई आसानी से इन स्कीमों में निवेश कर सकता है. ये स्कीमें सरकार द्वारा चलाई जाती हैं, इसलिए इनमें कोई जोखिम नहीं होता. इनमें निवेश करने पर आपको इनकम टैक्स एक्ट की धारा 80C के तहत टैक्स में छूट भी मिलती है. कुछ स्कीमें ऐसी भी हैं जिनमें मिलने वाला ब्याज भी टैक्स फ्री होता है. ब्याज दर 4% से लेकर 9% तक होती है और ये पूरी तरह से फिक्स होती है. रिटायरमेंट प्लानिंग, बच्चों की पढ़ाई, शादी या फ्यूचर सेविंग्स जैसी लंबी प्लानिंग के लिए ये स्कीमें बेस्ट मानी जाती हैं.

अगर आप रिस्क से बचकर सुरक्षित और भरोसेमंद इन्वेस्टमेंट की सोच रहे हैं, तो पोस्ट ऑफिस की ये स्कीमें आपके लिए परफेक्ट हैं. कम रकम से शुरू करके लंबी प्लानिंग की जा सकती है.