ईरान-इजरायल के बीच शुरू हुए युद्ध का आज 11वां दिन है. अभी तक के जंग में दोनों देशों में जान-माल का भारी नुकसान हुआ है. लेकिन इस जंग में रविवार को नया मोड़ तब आया जब अमेरिका खुले तौर पर इस जंग में शामिल हो गया. अमेरिका ने ईरान पर हमला करते हुए उसके तीन परमाणु स्थलों को निशाना बनाया है. जिनमें “फोर्डो, नतांज और एस्फाहान” शामिल हैं. इस हमले को लेकर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने प्रेस कॉन्फ्रेंस भी की. जिसमें उन्होंने अमेरिका सेना को हमले की बधाई दी. ट्रंप ने कहा , हमने उनके परमाणु ठिकानों को निशाना बनाया, अब ईरान को शांति के रास्ते पर आना चाहिए. अमेरिकी हमले के बाद यह जंग और तेज हो गया है. ईरान ने इजरायल में कई मिसाइलें दागी. अब ईरान इस जंग में रूस का साथ हासिल करने की कोशिश में जुटा है. इसके लिए ईरान के विदेश मंत्री आज मास्को रवाना हो रहे हैं.
इससे पहले ट्रंप ने एक सोशल मीडिया पोस्ट करते हुए हमले की जानकारी दी थी. उन्होंने एक पोस्ट लिखते हुए कहा था कि “हमने ईरान में तीन परमाणु स्थलों पर अपना बहुत सफल हमला पूरा कर लिया है, जिनमें फोर्डो, नतांज और एस्फाहान शामिल हैं. सभी विमान अब ईरान के हवाई क्षेत्र से बाहर हैं. अब शांति का समय है! उन्होंने सोशल प्लेटफॉर्म ट्रुथ सोशल पर इस हमले की जानकारी.
नेतन्याहू को तब तक सजा देते रहेंगे जब तक वो परेशान न हो जाएं : ईरानी सेना चीफ
ईरानी सेना चीफ मुसावी का बयान- हम अमेरिकी गलती के खिलाफ कार्रवाई करेंगे. नेतन्याहू को सजा देते रहेंगे. नेतन्याहू को तब तक सजा देते रहेंगे जब तक कि वो परेशान न हो जाएं.
इजरायल से 160 भारतीयों का जत्था आ रहा भारत
इजरायल से अम्मान होते हुए 160 भारतीयों का पहला जत्था भारत लौटने के लिए रवाना हो चुका है.
दुनिया खतरनाक मोड़ की तरफ जा रही : पुतिन
रूस के राष्ट्रपति पुतिन ने कहा कि मध्य पूर्व में युद्ध की स्थिति चिंताजनक का है. खतरनाक मोड़ की तरफ ये दुनिया जा रही है.
ईरान ने इजरायली हर्मीस ड्रोन को हवा में ही मार गिराया
ईरान और इजरायल के बीच जंग जारी है. अब ईरान ने इजरायल के हर्मीस ड्रोन को हवा में ही मार गिराया. ईरान के एयर डिफेंस सिस्टम ने इजरायली ड्रोन को मार गिराया.
कतर में अमेरिकी दूतावास ने जारी की एडवाइजरी
कतर में अमेरिकी दूतावास ने अपने नागरिकों के लिए एडवाइजरी जारी की और कहा कि सुरक्षित स्थानों पर रहें.
ईरान ने इजरायली हर्मीस ड्रोन को हवा में ही मार गिराया
ईरान और इजरायल के बीच जंग जारी है. अब ईरान ने इजरायल के हर्मीस ड्रोन को हवा में ही मार गिराया. ईरान के एयर डिफेंस सिस्टम ने इजरायली ड्रोन को मार गिराया.
कतर में अमेरिकी दूतावास ने जारी की एडवाइजरी
कतर में अमेरिकी दूतावास ने अपने नागरिकों के लिए एडवाइजरी जारी की और कहा कि सुरक्षित स्थानों पर रहें.
ईरान के विदेशमंत्री ने की पुतिन से मुलाकात
ईरान के विदेश मंत्री अब्बास अराघची ने रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से मुलाकात की. बता दें कि अमेरिका ने रातभर चले अभियान में ईरान के तीन परमाणु प्रतिष्ठानों पर हमला किया था.
ईरान ने इजरायल पर दागी 15 मिसाइलें
ईरान ने इजरायल पर 15 मिसाइलें दागी हैं. नागरिकों बंकरों में छिपे हुए हैं और चारों तरफ वॉर सायरन बज रहे हैं.
डोनाल्ड ट्रंप ने ईरान पर अटैक के बाद अपने बी2 बॉम्बर के वापस लौटने का वीडियो शेयर किया है. पोस्ट में ट्रंप ने लिखा, “महान बी-2 पायलट अभी-अभी मिसौरी में सुरक्षित रूप से उतरे हैं. सटीक काम के लिए धन्यवाद.” इस वीडियो में ट्रंप का एक पोस्ट भी दिख रहा था, जिसमें उन्होंने लिखा था, “ईरान में परमाणु स्थलों को भारी क्षति पहुंची है. हमले बहुत ही सटीक और जोरदार थे. हमारी सेना ने बहुत ही कुशलता दिखाई.”
ईरान के सुप्रीम लीडर अयातुल्ला अली खामेनेई ने ईरान के परमाणु ठिकानों पर अमेरिकी हमलों के बाद पहली प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने हमलों को “एक बड़ा अपराध” बताया और कसम खाई कि इजरायल को दी जा रही सजा जारी रहेगी. हालिया हमलों के बाद खामेनेई ने जवाबी कार्रवाई की भी चेतावनी दी.
उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर कहा, “सजा जारी है. यहूदी दुश्मन ने बहुत बड़ी गलती की है, एक बड़ा जुर्म किया है. उसे सजा मिलनी चाहिए और मिल रही है. अभी इस वक्त ही सजा दी जा रही है.”