Home देश घाना पहुंचे पीएम मोदी ….

घाना पहुंचे पीएम मोदी ….

4
0

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुधवार को जब पश्चिम अफ्रीकी देश घाना की धरती पर उतरे तो भारत की ताकत, कूटनीति और संस्कृति का अनोखा संगम देखने को मिला. पीएम मोदी जैसे ही अक्रा पहुंचे, उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर और 21 तोपों की सलामी दी गई. यह सम्मान न सिर्फ भारत के प्रधानमंत्री को बल्कि भारत की बढ़ती ताकत को था. इस ऐतिहासिक यात्रा के साथ ही प्रधानमंत्री मोदी पिछले 30 वर्षों में घाना जाने वाले पहले भारतीय प्रधानमंत्री बन गए हैं. उनका यह दौरा भारत-अफ्रीका रिश्तों के एक नए युग की शुरुआत माना जा रहा है.

अक्रा में पीएम मोदी के होटल पहुंचने पर एक भावनात्मक क्षण देखने को मिला, जब स्थानीय बच्चों के एक समूह ने हरे रामा हरे कृष्‍णा की धुन गाकर उनका स्वागत किया. भारतीय प्रवासी समुदाय के लोग पीएम मोदी के स्वागत में परंपरागत ड्रेस में पहुंचे थे. वे काफी उत्‍साह‍ित नजर आ रहे थे.
पीएम मोदी ने तस्‍वीरें शेयर करते हुए लिखा, अक्रा, घाना में भारतीय समुदाय द्वारा दिखाए गए अद्भुत स्नेह से अभिभूत हूं. साथ मिलकर चलने की भावना और हमारी गहरी सांस्कृतिक जुड़ाव वास्तव में प्रेरणादायक है.
चीन की छाया में भारत का आत्मविश्वास
यह दौरा उस समय हो रहा है जब चीन अफ्रीका में अपना कूटनीतिक और आर्थिक प्रभाव बढ़ाने की कोशिशों में लगा है. बेल्ट एंड रोड इनिशिएटिव के जरिए चीन कई अफ्रीकी देशों को बुनियादी ढांचे के बड़े निवेश और कर्ज़ के जाल में फंसा चुका है. इसके मुकाबले, भारत साझेदारी, क्षमता निर्माण और सांस्कृतिक जुड़ाव के रास्ते पर चलते हुए आगे बढ़ रहा है. घाना में मोदी का भव्य स्वागत बताता है कि भारत की रणनीति को अफ्रीकी देश अधिक विश्वसनीय और सम्मानजनक विकल्प मानते हैं.
दी बोले-घाना अफ्रीका में भारत का विश्वसनीय मित्र
प्रधानमंत्री मोदी ने अपने संबोधन में घाना को भारत का मूल्यवान मित्र बताया और कहा कि यह दौरा दोनों देशों के संबंधों को नए क्षेत्रों में मजबूत करने का अवसर है. उन्‍होंने कहा, मुझे यह सम्मान मिला है कि कल मैं घाना की संसद को संबोधित करूंगा. दोनों देश शिक्षा, स्वास्थ्य, कृषि और डिजिटल क्षेत्र में मिलकर काम कर सकते हैं
भारत-अफ्रीका सहयोग की नई दिशा
घाना, अफ्रीकन यूनियन और इकोवास (ECOWAS) जैसे संगठनों का सदस्य है और भारत के साथ इसके संबंध ऐतिहासिक हैं. मोदी सरकार की ‘वसुधैव कुटुम्बकम’ नीति और ग्लोबल साउथ की आवाज बनने की रणनीति में अफ्रीका की भूमिका बेहद अहम मानी जा रही है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here