Home छत्तीसगढ़ छत्तीसगढ़ : रकम लेकर शेयर बाजार में निवेश का लालच देकर लाखों की...

छत्तीसगढ़ : रकम लेकर शेयर बाजार में निवेश का लालच देकर लाखों की ठगी ..

6
0

छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के आजाद चौक थाना क्षेत्र में ठगी का चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहां मोहल्ले की महिलाओं को लोन दिलाने के बहाने एक महिला ने भरोसे में लिया और फिर रकम लेकर शेयर बाजार में निवेश का लालच देकर लाखों की ठगी कर डाली।

जानकारी के अनुसार, पीड़िता ज्योति यादव, निवासी हांडीपारा, ने आजाद चौक थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि प्रेरणा शर्मा (पत्नी संपन्न शर्मा, उम्र 49 वर्ष), निवासी ब्राह्मणपारा, ने मोहल्ले की कई महिलाओं से संपर्क कर उन्हें विभिन्न बैंकों से लोन दिलवाया।

लेकिन लोन की पूरी रकम प्रेरणा शर्मा ने खुद के पास रख ली और महिलाओं को यह कहती रही कि वह इसे शेयर बाजार में निवेश कर दोगुना मुनाफा दिलवाएगी। इसी बहाने उसने पीड़िता ज्योति यादव से ₹3,75,000 और अन्य कई महिलाओं से लाखों की ठगी कर ली।

पुलिस की कार्रवाई: शिकायत मिलने के बाद आजाद चौक पुलिस ने मामले में तत्काल संज्ञान लेते हुए आरोपी महिला के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 318(4) बीएनएस के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू की। जांच में साक्ष्य मिलने के बाद आरोपी प्रेरणा शर्मा को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है।

पुलिस का बयान: थाना प्रभारी ने बताया, “आरोपी महिला ने महिलाओं की आर्थिक स्थिति का फायदा उठाकर ठगी की योजना रची थी। अब तक कुल ठगी गई रकम का आंकलन किया जा रहा है।”