Home छत्तीसगढ़ रायपुर नगर निगम में आज MIC की बैठक, देवेंद्र यादव करेंगे चैतन्य...

रायपुर नगर निगम में आज MIC की बैठक, देवेंद्र यादव करेंगे चैतन्य से मुलाकात, कांग्रेस करेगी धरना प्रदर्शन, कांग्रेस नेताओं का आज दिल्ली दौरा ..

6
0

”रायपुर निगम की MIC बैठक, राष्ट्रपति के हाथों छग के हुनर का सम्मान, कांग्रेस करेगी धरना, छग में बारिश के आसार, देवेंद्र यादव करेंगे चैतन्य से मुलाकात, कांग्रेस नेताओं का दिल्ली दौरा..”

”कांग्रेस हाफ बिजली बिल योजना में संशोधन का विरोध करेगी. AICC राष्ट्रीय सचिव MLA देवेंद्र यादव आज सेंट्रल जेल जाएंगे. रायपुर नगर निगम में आज MIC की बैठक होगी.”

”छत्तीसगढ़ में आज से मानसूनी गतिविधि में तेजी आएगी.”

संगठन सृजन के बीच कांग्रेस नेताओं का आज दिल्ली दौरा हैं. भारत मंडपम में 11वां राष्ट्रीय हथकरघा दिवस मनाया जाएगा. रायपुर में मांस-मटन बिक्री पर लगा प्रतिबंध.

कांग्रेस करेगी धरना प्रदर्शन: कांग्रेस हाफ बिजली बिल योजना में संशोधन का विरोध करेगी. इस बीच कांग्रेस प्रदेश में आज का एक दिवसीय धरना प्रदर्शन करेंगे, और सरकार के फैसले के विरोध में प्रदर्शन होगा. राजधानी में दोपहर 12 से 2 बजे तक प्रदर्शन होगा.

देवेंद्र यादव करेंगे चैतन्य से मुलाकात: AICC राष्ट्रीय सचिव MLA देवेंद्र यादव आज सेंट्रल जेल जाएंगे. इस बीच वह जेल में बंद चैतन्य बघेल से मुलाकात करेंगे. ज्सिके लिए वह सुबह 11 बजे सेंट्रल जेल जाएंगे. बतादें कि चैतन्य की शराब घोटाले और मनी लॉन्ड्रिंग मामले में गिरफ्तारी हुई है.

आज MIC की होगी बैठक: रायपुर नगर निगम में आज MIC की बैठक होगी, ये बैठक महापौर मीनल चौबे की अध्यक्षता में बैठक की जाएगी. जहां पर जलभराव, विकास के मुद्दों समेत मूलभूत सुविधाओं को लेकर चर्चा होगी. बैठक नगर पालिक निगम मुख्यालय भवन महात्मा गांधी सदन के सभाकक्ष में होगी.

मानसूनी गतिविधि में आएगी तेजी: छत्तीसगढ़ में आज से मानसूनी गतिविधि में तेजी आएगी. मौसम विभाग ने पूरे प्रदेश में गरज चमक के साथ मध्यम वर्षा की संभावना जताई है, साथ ही कई इलाकों में बिजली गिरने की भी चेतावनी दी है. वहीं रायपुर में एक दो बार गरज चमक के साथ बौछारें पड़ने का पूर्वानुमान लगाया है.

कांग्रेस नेताओं का आज दिल्ली दौरा: संगठन सृजन के बीच कांग्रेस नेताओं का आज दिल्ली दौरा हैं. इस कड़ी में आज प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज दिल्ली जाएंगे. जहां पर युवा कांग्रेस अध्यक्ष आकाश शर्मा भी दिल्ली में मौजूद रहेंगे. और संगठन सृजन, राजनीतिक गतिविधियों पर चर्चा होगी. बता दें कि आज दिल्ली में दीपक बैज सचिन पायलट से मुलाकात करेंगे. इसके साथ ही वरिष्ठ नेताओं के साथ भी PCC चीफ की चर्चा होगी.

भारत मंडपम में 11वां राष्ट्रीय हथकरघा दिवस: भारत मंडपम में 11वां राष्ट्रीय हथकरघा दिवस मनाया जाएगा. जिसको लेकर दिल्ली में राष्ट्रपति के हाथों CG के हुनर का सम्मान होगा. इस बीच छत्तीसगढ़ के रायगढ़ के आकाश को राष्ट्रपति अवॉर्ड देंगी, राष्ट्रीय हथकरघा दिवस पर सम्मानित होंगे.

राजधानी में मांस-मटन बिक्री पर लगा प्रतिबंध: रायपुर में आगामी 15 से 27 अगस्त के बीच शहर में मांस-मटन बिक्री पर प्रतिबंध लगा दी गई है. इस बीच 5 प्रमुख त्योहारों पर मांस मटन की बिक्री पर प्रबंध होगा. ये निर्देश रायपुर महापौर मीनल चौबे ने दिए हैं. जिसके मुताबिक होटल,रेस्टोरेंट या अन्य जगहों पर बिक्री करते पाए जाने पर सख्त कार्रवाई होगी.