छत्तीसगढ़ के वक्फ बोर्ड ने स्वतंत्रता दिवस के मौके पर राज्य की सभी मस्जिद, मदरसों, दरगाहों के मुख्य द्वार पर तिरंगा फहराने का आदेश दिया, इस आदेश की एक कॉपी भी दिखाई गई, जिसमें राष्ट्रीय ध्वज के ध्वजारोहण का उल्लेख है, हालांकि, छत्तीसगढ़ की कुछ मस्जिदों और मदरसों को इस आदेश पर आपत्ति है, उनका कहना है कि मस्जिदों पर तिरंगा फहराने का फैसला सही नहीं है.