PM Modi Independence Day speech (5 Big Announcements): प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस 2025 के मौके पर लाल किले की प्राचीर से देश को संबोधित किया।
इस दौरान उन्होंने 103 मिनट का भाषण दिया, जो भारत के किसी भी प्रधानमंत्री का अब तक का सबसे लंबा स्वतंत्रता दिवस भाषण है। मोदी ने अपने ही 78वें स्वतंत्रता दिवस (2024) के 98 मिनट के रिकॉर्ड को तोड़ दिया। 2016 में उनका भाषण 96 मिनट का था, जबकि 2017 में यह सबसे छोटा 56 मिनट का रहा था।
79वें स्वतंत्रता दिवस पर मोदी ने इंदिरा गांधी का रिकॉर्ड भी तोड़ दिया, लगातार 12वीं बार लाल किले से भाषण देकर वे जवाहरलाल नेहरू के बाद दूसरे स्थान पर आ गए। नेहरू ने लगातार 17 बार स्वतंत्रता दिवस पर भाषण दिया था। पीएम मोदी के रिकॉर्ड 103 मिनट के भाषण में उन्होंने पांच बड़े ऐलान किए हैं। जिसमें दिवाली पर डबल गिफ्ट से रोजगार स्कीम तक शामिल है।
PM Modi 15 August Announcements: स्वतंत्रता दिवस भाषण में पीएम मोदी के 5 बड़े ऐलान
▶️ 1. नेक्स्ट जेनरेशन GST रिफॉर्म्स – दिवाली पर डबल गिफ्ट
प्रधानमंत्री मोदी ने दिवाली पर बड़े पैमाने पर जीएसटी (वस्तु एवं सेवा कर) सुधार लागू करने का ऐलान किया। उन्होंने कहा कि ”
नेक्स्ट-जनरेशन जीएसटी रिफॉर्म्स दिवाली पर लागू होंगे, जिससे आवश्यक वस्तुओं पर टैक्स घटेगा और एमएसएमई, स्थानीय व्यापारी और उपभोक्ताओं को राहत मिलेगी।”
मोदी ने एक ‘रिफॉर्म टास्क फोर्स’ बनाने की भी घोषणा की, जो आर्थिक विकास को तेज करने, लालफीताशाही (रेड टेपिज्म) खत्म करने, शासन में आधुनिकीकरण लाने और 2047 तक 10 ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था बनाने की दिशा में काम करेगी।
▶️ 2. ‘सुदर्शन चक्र’ मिशन 79वें स्वतंत्रता दिवस के भाषण में पीएम मोदी ने घोषणा की कि भारत ‘सुदर्शन चक्र’ मिशन लॉन्च करेगा, जो देश की सुरक्षा कवच को विस्तार, मजबूती और आधुनिकीकरण देने के लिए होगा।
श्रीकृष्ण के सुदर्शन चक्र से प्रेरित इस मिशन के तहत 2035 तक भारत का लक्ष्य है कि आधुनिक सुरक्षा प्रणाली पूरी तरह देश में ही शोध, निर्माण और विकास हो। यह प्रणाली न केवल आतंकवादी हमलों को नाकाम करेगी, बल्कि जवाबी कार्रवाई भी करेगी। यह मिशन इजरायल के ‘आयरन डोम’ जैसा सुरक्षा कवच होगा, जो महत्वपूर्ण और नागरिक क्षेत्रों की सुरक्षा करेगा।
‘ये दुनिया का सबसे बड़ा NGO है’, RSS की 100 साल की यात्रा पर लाल किले से क्या-क्या बोले PM मोदी?
▶️ 3. 10 गुना बढ़ेगी देश की परमाणु क्षमता पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि अगले दो दशकों में भारत की परमाणु ऊर्जा (न्यूक्लियर एनर्जी ) उत्पादन क्षमता को 10 गुना से अधिक बढ़ाने का लक्ष्य है।
इसके लिए 10 नए परमाणु रिएक्टर पर काम जारी है।
▶️ 4. पीएम विकसित भारत रोजगार योजना पीएम मोदी ने ‘पीएम विकसित भारत रोजगार योजना’ की घोषणा की, जिसका लक्ष्य अगले दो साल में 3.5 करोड़ नौकरियां देना है।
1 लाख करोड़ रुपये की इस योजना के तहत नए रोजगार पाने वाले युवाओं को प्रति माह 15,000 रुपये की आर्थिक सहायता दी जाएगी।
यह योजना करीब 3 करोड़ युवाओं को फायदा देगी और ‘स्वतंत्र भारत’ से ‘समृद्ध भारत’ की ओर पुल बनाने में मदद करेगी।
घुसपैठियों के खिलाफ ‘जंग छेड़ने’ का PM मोदी ने किया ऐलान, कहा- शुरू करेंगे ‘हाई पावर डेमोग्राफी मिशन’
▶️5. घुसपैठियों के खिलाफ हाई पावर डेमोग्राफी मिशन पीएम मोदी ने सीमा क्षेत्रों में घुसपैठ और अवैध प्रवासन से पैदा हो रहे जनसांख्यिकीय असंतुलन पर चिंता जताई। पीएम मोदी ने कहा कि घुसपैठियों के खिलाफ हाई पावर डेमोग्राफी मिशन चलाया जाएगा।
जिसका उद्देश्य राष्ट्रीय सुरक्षा को मजबूत करना और देश की एकता, अखंडता एवं नागरिकों के अधिकारों की रक्षा करना है।