Home समाचार “तेज बारिश के बीच राहुल-खरगे ने फहराया तिरंगा झंडे को दी सलामी”

“तेज बारिश के बीच राहुल-खरगे ने फहराया तिरंगा झंडे को दी सलामी”

40
0

देश 79वां स्वतंत्रता दिवस मना रहा है प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लगातार 12वीं बार लाल किले पर तिरंगा फहराया है, देशभर में नेता अलग-अलग राज्यों और जगहों पर झंडे को सलामी दी है, इसी कड़ी में कांग्रेस अध्यक्ष और राज्यसभा में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने पार्टी मुख्यालय पर तिरंगा फहराया, इस समारोह में लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी भी मौजूद रहे, कांग्रेस नेताओं ने झंडे को सलामी दी, तेज बारिश के बीच कांग्रेस नेताओं ने झंडे को सलामी दी है, इस दौरान लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी और खरगे के साथ अजय माकन समेत कई सीनियर नेता मौजूद रहे, सभी ने मिलकर आजादी का जश्न मनाया. राहुल गांधी ने बारिश के बीच झंडे को सलामी दी है, अनमोल धरोहर की रक्षा करना कर्तव्य इससे पहले राहुल गांधी ने स्वतंत्रता सेनानियों को याद करते हुए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर लिखा कि सभी देशवासियों को स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं, महान स्वतंत्रता सेनानियों के बलिदान से मिली यह आजादी एक ऐसे भारत के निर्माण का संकल्प है, जहां सत्य और समानता की नींव पर न्याय हो, और हर दिल में सम्मान और भाईचारा हो, इस अनमोल धरोहर के गौरव और सम्मान की रक्षा करना हम सबका कर्तव्य है. जय हिंद.. जय भारत.