“उपराष्ट्रपति चुनाव को लेकर नया अपडेट, 19 को होगी NDA की पार्लियामेंटी बोर्ड मीटिंग, तय होगा उम्मीदवार”
उपराष्ट्रपति चुनाव को लेकर नया अपडेट आया है। उपराष्ट्रपति चुनाव उम्मीदवार का नाम तय करने के लिए BJP संसदीय बोर्ड की बैठक कल 17 अगस्त को शाम करीब 6 बजे होगी।
वहीं NDA के संसदीय बोर्ड की मीटिंग 19 अगस्त को होगी। BJP संसदीय बोर्ड की मीटिंग में उम्मीदवार के नाम पर चर्चा होगी। वहीं NDA संसदीय बोर्ड की मीटिंग में उम्मीदवार का नाम फाइनल किया जाएगा।
21 को नामांकन भरेगा उम्मीदवार सूत्रों के अनुसार, NDA का उम्मीदवार 21 अगस्त को उपराष्ट्रपति चुनाव नामांकन भरेगा। NDA शासित राज्यों के मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार के नामांकन की प्रक्रिया में शामिल होंगे। बता दें कि पिछले हफ्ते संसद भवन में NDA नेताओं की अहम बैठक हुई थी। इस बैठक में उपराष्ट्रपति चुनाव उम्मीदवार का नाम तय करने के लिए प्रधानमंत्री मोदी और BJP अध्यक्ष जेपी नड्डा को अधिकृत किया गया था।
इन जगहों पर होंगी दोनों मीटिंग >बता दें कि राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) ने घोषणा की है कि 19 अगस्त 2025 को सुबह 9:30 बजे संसदीय बोर्ड की बैठक संसद के पुस्तकालय भवन के GMC बालयोगी सभागार में होगी। लोकसभा और राज्यसभा के सभी NDA सदस्यों को बैठक में मौजूद रहने को कहा गया है। यह सूचना NDA संसदीय दल के कार्यालय सचिव डॉ. शिव शक्ति नाथ बख्शी ने दी। वहीं भारतीय जनता पार्टी (BJP) 17 अगस्त को नई दिल्ली स्थित पार्टी मुख्यालय में अपनी संसदीय बोर्ड की बैठक करेगी।