Home देश जम्मू-कश्मीर में कुदरत का कहर! कठुआ में बादल फटने से मची ऐसी...

जम्मू-कश्मीर में कुदरत का कहर! कठुआ में बादल फटने से मची ऐसी तबाही…अब तक 7 की मौत

5
0

जम्मू-कश्मीर में एक बार फिर कुदरत ने कहर बरपाया है. जम्मू- कश्मीर में तबाही का सिलसिला जारी है. पहले किश्तवाड़ में तबाही और अब कठुआ (Cloudburst in Kathua) में सैलाब ने सबको डरा दिया है. किश्तवाड़ में हाल ही में आई आपदा के बाद अब कठुआ जिले में रविवार तड़के बादल फटा. कठुआ में बादल फटने की घटना में अब तक 7 लोगों की मौत हो चुकी है. कई घर मलबों में तब्दील हो चुके हैं और कई अब भी लापता हैं.
दरअसल, कठुआ इलाके में मौसम दगा देगा, इसकी भविष्यवाणी हो चुकी थी. मगर किसी को यकीन नहीं था कि कुदर इस कदर कहर बरपाएगा. कठुआ जिले में रविवार तड़के अचानक बादल फटा. देखते ही देखते पानी का सैलाब आसपास के इलाकों को अपने साथ बहा ले गया. इस आपदा में 7 लोगों की मौत हो चुकी है. इसके अलावा रेलवे ट्रैक, नेशनल हाईवे और कठुआ थाना परिसर को भी नुकसान पहुंचा है. कठुआ में तीन लोकेशन पर बादल फटे हैं. यही वजह है कि भारी तबाही की आशंका है. फिलहाल, रेस्क्यू का काम जारी है.
बादल फटे और लैंडस्लाइड भी
कठुआ के अधिकारियों के मुताबिक, शनिवार और रविवार की मध्यरात्रि को बादल फटने की यह घटना राजबाग के जोड घाटी गांव में हुई. कठुआ थाना क्षेत्र के बगड़ और चंगड़ा गांवों और लखनपुर थाना क्षेत्र के दिलवां-हुटली में भी भूस्खलन की घटनाएं हुई. इसकी वजह से भी नुकसान की आशंका है. भारी बारिश के कारण अधिकांश जलाशयों का जलस्तर तेजी से बढ़ गया है और उझ नदी खतरे के निशान के पास बह रही है. कई घर जलमग्न हो चुके हैं. कई लोग लैंडस्लाइड और बादल फटने के कारण मलबों में दब गए हैं. फिलहाल, पुलिस और राज्य आपदा मोचन बल (एसडीआरएफ) की एक संयुक्त टीम गांव पहुंच गई और स्थानीय स्वयंसेवकों के साथ राहत कार्य में जुट गई है.

किश्तवाड़ में आई थी तबाही
बीते दिनों किश्तवाड़ जिले में भी बादल फटने से भारी तबाही मची थी. किश्तवाड़ के चिशोती इलाके में गुरुवार को बादल फटने के बाद अचानक बाढ़ आई थी. उस जगह पर यह घटना हुई, जहां श्री मचैल यात्रा के लिए चार पहिया वाहन खड़े होते हैं और कई अस्थायी दुकानें लगी हुई हैं. एडीसी किश्तवाड़ के अनुसार, श्री मचैल यात्रा अगली सूचना तक स्थगित कर दी गई है. स्थानीय पुलिस-प्रशासन के अलावा एसडीआरएफ, एनडीआरएफ और अन्य एजेंसियां बड़े पैमाने पर राहत व बचाव कार्य में जुटी हैं. अब तक करीब 60 लोगों की मौत हो चुकी है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here