पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में मूसलाधार बारिश ने भारी तबाही मचाई है. पिछले दो दिनों में आई बाढ़, भूस्खलन और बिजली गिरने की घटनाओं में अब तक 307 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि सैकड़ों लोग लापता हैं. यह इस साल के मानसून का सबसे भीषण हादसा बताया जा रहा है. प्रांतीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (PDMA) ने बताया कि सबसे ज़्यादा तबाही इस्लामाबाद के उत्तर में बने बुनर जिले में हुई, जहां 184 से ज्यादा लोगों की जान गई. स्थानीय निवासी रिज़वान उल हक़ ने इसे क़यामत जैसा मंजर बताया. उनके मुताबिक, सैकड़ों लोग मारे गए, हजारों घायल हैं, अनगिनत घर और मवेशी बह गए.