Home देश देश का अगला उपराष्‍ट्रपति मुस्लिम होगा…..रेस में कितने दिग्‍गज, BJP से कौन...

देश का अगला उपराष्‍ट्रपति मुस्लिम होगा…..रेस में कितने दिग्‍गज, BJP से कौन मारेगा बाजी

4
0

उपराष्‍ट्रपति जगदीप धनखड़ के अचानक इस्‍तीफे के बाद रिक्‍त हुए पद के लिए होने वाले चुनाव को लेकर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने अपनी तैयारियां तेज कर दी हैं. अगले महीने 9 सितंबर को होने वाले उपराष्‍ट्रपति चुनाव के लिए पार्टी अपने उम्‍मीदवार को तय करने की प्रक्रिया में जुट गई है. सूत्रों के मुताबिक, भाजपा ने कई नामों पर विचार करना शुरू किया है, जिनमें दिल्‍ली के उपराज्‍यपाल वीके सक्‍सेना और बिहार के राज्‍यपाल अरिफ मोहम्‍मद खान प्रमुख दावेदार माने जा रहे हैं.
सूत्रों के अनुसार, गुजरात के राज्‍यपाल आचार्य देवव्रत, कर्नाटक के राज्‍यपाल थावरचंद गहलोत, सिक्किम के राज्‍यपाल ओम माथुर और जम्‍मू-कश्‍मीर के उपराज्‍यपाल मनोज सिन्‍हा भी भाजपा की संभावित सूची में शामिल हैं. यही नहीं राष्‍ट्रीय स्‍वयंसेवक संघ (आरएसएस) के विचारक शेषाद्रि चारी का नाम भी चर्चा में है. इसके अलावा राज्‍यसभा उपसभापति हरिवंश को भी उम्‍मीदवार बनाए जाने की संभावना जताई जा रही है. बताया जा रहा है कि बिहार में होने वाले आगामी विधानसभा चुनावों को देखते हुए हरिवंश का नाम राजनीतिक रूप से अहम हो सकता है. हालांकि, भाजपा के कई नेता पहले ही संकेत दे चुके हैं कि अगला उपराष्‍ट्रपति उनकी पार्टी का होगा और वह आरएसएस की विचारधारा से गहराई से जुड़ा हुआ चेहरा होगा.
पीएम और शीर्ष नेतृत्‍व से मुलाकातें
पिछले एक महीने में कई राज्‍यपाल और उपराज्‍यपाल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से मुलाकात कर चुके हैं. इन बैठकों को उम्‍मीदवारी की दिशा में अहम माना जा रहा है. भाजपा का संगठन अब इस प्रक्रिया को अंतिम रूप देने में जुटा है. सूत्रों का कहना है कि जल्‍द ही पार्टी शीर्ष नेताओं और सहयोगी दलों के साथ एक महाबैठक कर सकती है. इसे भाजपा-एनडीए के शक्ति प्रदर्शन के रूप में भी देखा जा रहा है.

संख्‍याबल के लिहाज से भाजपा-एनडीए को इस चुनाव में कोई खास चुनौती नजर नहीं आ रही है. उपराष्‍ट्रपति का चुनाव लोकसभा और राज्‍यसभा दोनों सदनों के सांसदों द्वारा किया जाता है. इसमें राज्‍यसभा के नामित सदस्‍य भी मतदान करते हैं. एनडीए के पास इन दोनों सदनों में आरामदायक बहुमत है. यही कारण है कि पार्टी उम्‍मीदवार चयन की प्रक्रिया को रणनीतिक तरीके से आगे बढ़ा रही है और किसी भी तरह का संदेश देने में चूक नहीं करना चाहती.
एनडीए की बड़ी बैठक
सूत्रों के अनुसार, संसद के मानसून सत्र के दूसरे चरण की शुरुआत पर मंगलवार को भाजपा की संसदीय दल की बैठक बुलाई गई है, जिसमें सभी एनडीए सांसद शामिल होंगे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस बैठक में सांसदों को संबोधित कर सकते हैं. माना जा रहा है कि इस बैठक में उम्‍मीदवार को लेकर अंतिम फैसला हो सकता है.

संवैधानिक प्रावधान और प्रक्रिया
भारतीय संविधान के मुताबिक, उपराष्‍ट्रपति का चुनाव पांच साल के लिए होता है. यदि मध्‍यावधि चुनाव होते हैं तो भी नया उपराष्‍ट्रपति पूरा कार्यकाल (पांच वर्ष) पूरा करता है. उम्‍मीदवार के लिए जरूरी है कि वह भारत का नागरिक हो, कम से कम 35 वर्ष की आयु पूरी कर चुका हो और राज्‍यसभा का सदस्‍य चुने जाने की योग्‍यता रखता हो. कोई भी व्‍यक्ति सरकारी सेवा या लाभ के पद पर रहते हुए इस पद के लिए चुनाव नहीं लड़ सकता.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here