Home विदेश “अमेरिका के खिलाफ नहीं रची जा रही कोई साजिश, ट्रंप के दावे...

“अमेरिका के खिलाफ नहीं रची जा रही कोई साजिश, ट्रंप के दावे को क्रेमलिन ने किया खारिज”

6
0

“अमेरिका के खिलाफ नहीं रची जा रही कोई साजिश, ट्रंप के दावे को क्रेमलिन ने किया खारिज”

चीन में विक्ट्री डे परेड के दौरान 20 से ऊपर देशों के राष्ट्र अध्यक्ष इकट्ठा हुए थे. इस दौरान पूरी दुनिया की नजर उत्तर कोरिया के किम जोंग यून और रूस के व्लादिमीर पुतिन पर थी. किम जोंग, पुतिन और पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ एक साथ शी जिनपिंग के साथ विक्ट्री डे परेड में शामिल हुए.

इससे पहले, ट्रंप ने अपने ट्रुथ सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर चीन के शी जिनपिंग को संबोधित करते हुए लिखा था, ‘कृपया व्लादिमीर पुतिन और किम जोंग उन को मेरी हार्दिक शुभकामनाएं दें, क्योंकि आप संयुक्त राज्य अमेरिका के खिलाफ साजिश रच रहे हैं.’

क्रेमलिन अधिकारी यूरी उशाकोव ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की ओर से बीजिंग की सैन्य परेड में तीनों नेताओं द्वारा वाशिंगटन के खिलाफ साजिश रचने के आरोपों पर टिप्पणी करते हुए कहा कि रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन, चीनी नेता शी जिनपिंग और उत्तर कोरिया के किम जोंग उन अमेरिका के खिलाफ कोई साजिश नहीं रच रहे हैं.

ट्रंप की व्यक्तिगत भूमिका को हर कोई समझता है- क्रेमलिन उन्होंने एक मीडिया के जवाब में कहा, ‘मैं कहना चाहता हूं कि किसी का भी (अमेरिका के खिलाफ) साजिश रचने का इरादा नहीं था. इसके अलावा, मैं यह कह सकता हूं कि आज के वैश्विक परिदृश्य में अमेरिका, ट्रंप प्रशासन और राष्ट्रपति ट्रंप की व्यक्तिगत भूमिका को हर कोई समझता है.’

चीन विक्ट्री डे परेड चीन की पीपुल्स लिबरेशन आर्मी ने बुधवार को जापानी आक्रमण के खिलाफ चीनी पीपुल्स युद्ध और विश्व विरोधी फासीवादी युद्ध में जीत की 80वीं वर्षगांठ के अवसर पर बीजिंग के तियानमेन स्क्वायर पर बड़े पैमाने पर सैन्य परेड का आयोजन किया. जिसमें पाकिस्तान, उत्तर कोरिया, रूस समेत करीब 23 देशों के नेताओं ने हिस्सा लिया. ये परेड अमेरिका के सामने चीन का शक्ति प्रदर्शन भी समझी जा रही है.