Home छत्तीसगढ़ रायपुर में कांग्रेस का महाभारत! BJP का कार्टून पोस्टर कर गया बवाल…किस...

रायपुर में कांग्रेस का महाभारत! BJP का कार्टून पोस्टर कर गया बवाल…किस खेमे में कौन है

20
0

रायपुर में राजनीति का पारा एक बार फिर चढ़ गया है. इस बार मामला कांग्रेस की गुटबाजी को लेकर सामने आया, और मौका भुनाने में भाजपा ने कोई देरी नहीं की. भाजपा ने सोशल मीडिया पर एक कार्टून पोस्टर जारी किया है, जिसमें कांग्रेस की अंदरूनी कलह को मज़ाकिया अंदाज़ में दिखाया गया है.
इस पोस्टर में राजीव भवन और भूपेश कार्यालय को बैकड्रॉप में रखा गया है. मज़ेदार बात ये है कि इसमें साफ-साफ दो खेमे बनाए गए हैं. एक तरफ दीपक बैज का कैंप दिखाया गया है, जिसमें चरणदास महंत और टी एस सिंहदेव जैसे दिग्गज नज़र आ रहे हैं. वहीं दूसरी तरफ भूपेश बघेल का खेमा़ दिखाया गया है, जिसमें रवींद्र चौबे समेत कई नेता खड़े नज़र आ रहे हैं.

भाजपा ने इस कार्टून के जरिए सीधा तंज कसा है कि कांग्रेस के भीतर असली लड़ाई सत्ता की कुर्सी को लेकर है, न कि जनता के मुद्दों पर. कार्टून में नेताओं को जिस तरह से अलग-अलग खेमों में खड़ा दिखाया गया है, उससे साफ झलकता है कि भाजपा कांग्रेस की एकता पर उंगली उठाना चाहती है.

इससे पहले भी भाजपा कई बार कांग्रेस के अंदरूनी विवादों को लेकर निशाना साध चुकी है, लेकिन इस बार कार्टून पोस्टर ने सोशल मीडिया पर खासा हलचल मचा दी है. लोग इसे शेयर कर मज़ेदार कमेंट्स कर रहे हैं किसी ने लिखा “कांग्रेस का अपना ही महाभारत”, तो किसी ने कहा “भाजपा ने असली सियासी कॉमिक्स लॉन्च कर दिया है.”
दरअसल, छत्तीसगढ़ कांग्रेस में लंबे समय से दो बड़े खेमे चर्चा में रहे हैं एक सीएम भूपेश बघेल का और दूसरा टी एस सिंहदेव का. समय-समय पर इन खेमों की खींचतान सुर्खियों में रहती है. ऐसे में भाजपा ने इसी गुटबाजी को हथियार बना लिया और उसे मज़ाकिया अंदाज़ में जनता के सामने रख दिया.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here