समुद्र में मछली पकड़ने का काम तमिलनाडु के तटीय गांवों के लोगों की आजीविका का आधार है, लेकिन यह काम खतरों से भरा हुआ भी है. दरअसल, हाल ही में नागपट्टिनम जिले के नाम्बियार नगर गांव के 11 मछुआरों पर श्रीलंका से आए समुद्री लुटेरों ने क्रूर तरीके से हमला कर दिया. यह हमला इतना भयानक था कि सभी मछुआरे गंभीर रूप से घायल हो गए और उनमें से एक की हालत बेहद नाजुक बनी हुई है. लुटेरों ने न केवल मछुआरों से मारपीट की, बल्कि उनकी नाव, मछली और कीमती उपकरण भी लूटकर ले गए. यह घटना मछुआरों की सुरक्षा पर बड़ा सवाल खड़ा करती है. स्थानीय लोग और मछुआरा संगठन सरकार से तत्काल कार्रवाई की मांग कर रहे हैं.
हमले का भयावह दृश्य
दरअसल, यह दर्दनाक घटना तब हुई, जब नाम्बियार नगर के 11 मछुआरे रोजाना की तरह नाव लेकर अरब सागर में मछली पकड़ने निकले थे. पुलिस के अनुसार, यह हमला समुद्र के बीच हुआ, जब श्रीलंका की ओर से आए समुद्री लुटेरे अचानक उनकी नाव के पास पहुंचे. लुटेरों ने मछुआरों पर धारदार दरांती, लोहे की रॉड और मोटे लकड़ी के डंडों से ताबड़तोड़ हमला कर दिया. मछुआरे इस अचानक हमले के लिए तैयार नहीं थे और उन्हें बचाव का मौका भी नहीं मिला. हमलावरों ने बेरहमी से उन पर प्रहार किए, जिससे सभी मछुआरे बुरी तरह घायल हो गए.