Home समाचार “भारत और यूके की ट्रेड डील से इन बड़े ब्रांड्स की शराब...

“भारत और यूके की ट्रेड डील से इन बड़े ब्रांड्स की शराब हो जाएगी सस्ती, एक नजर में देख लें पूरी लिस्ट”

7
0

इस डील के तहत भारत में जॉनी वॉकर, चिवास रीगल, द ग्लेनलिवेट, ग्लेनफिडिच जैसे प्रमुख स्कॉच व्हिस्की ब्रांड्स की कीमतों में कमी आएगी. इसके पीछे मुख्य वजह है आयात शुल्क में बड़ी कटौती.

पहले स्कॉच और जिन पर आयात शुल्क लगभग 150% था, जिसे इस समझौते के तहत अब 75% कर दिया गया है. इसके बाद यह धीरे-धीरे अगले 10 साल में घटकर 40% तक हो जाएगा.

इसका सीधा असर यह होगा कि भारतीय बाजार में ये प्रीमियम ब्रांड ज्यादा किफायती हो जाएंगे. सिर्फ स्कॉच ही नहीं, बल्कि जिन, ब्रांडी, रम, वोदका, टकीला और साइडर जैसे अन्य ब्रिटिश मूल के पेय पदार्थ भी इस डील के तहत सस्ते होंगे.

भारत में इन ब्रांड्स की पहुंच और मांग बढ़ने की उम्मीद जताई जा रही है. सस्ती होने वाले प्रमुख ब्रांड्स के नाम हैं स्कॉच व्हिस्की, जॉनी वॉकर, चिवास रीगल, द ग्लेनलिवेट, ग्लेनफिडिच, लैगवुलिन, सिंगलटन, टैलिस्कर, मैकलन, जुरा.

इस कटौती की वजह से प्रीमियम ब्रांड्स आम ग्राहकों के लिए अधिक सुलभ हो जाएंगे और जिन लोगों को विदेशी ब्रांड बहुत पसंद आते हैं, अब उनकी जेब पर बोझ कम हो जाएगा.

आयात शुल्क घटने से भारत में ब्रिटिश शराब उद्योग के लिए बड़ा बाजार खुलेगा. डियाजियो और पर्नोड रिकार्ड जैसी कंपनियां भारत में अपनी हिस्सेदारी बढ़ा सकती हैं.

इस ट्रेड डील से न केवल ब्रिटिश शराब प्रेमियों को फायदा मिलेगा, बल्कि भारतीय बाजार में स्कॉच व्हिस्की और अन्य ब्रिटिश पेय पदार्थों की लोकप्रियता भी बढ़ेगी.