बिहार में विधानसभा चुनाव 2025 की सरगर्मियां तेज हैं. इन दिनों NDA, इंडिया ब्लॉक समेत अन्य राजनीतिक दल अपने प्रत्याशियों के नाम फाइनल करने में जुटे हैं. वहीं, गठबंधन पार्टियों में सीट शेयरिंग पर माथापच्ची जारी है.
जानकारी के अनुसार सत्ताधारी एनडीए में सीट बंटवारे को लेकर सब कुछ ठीक नहीं है. बीजेपी बिहार चुनाव प्रभारी धमेंद्र प्रधान ने इस विवाद को सुलझाने के लिए पटना में आज पार्टी नेताओं की अहम बैठक बुलाई है. इस बैठक में JDU, LJAP(RV) और अन्य सहयोगी दलों के प्रतिनिधि भी शामिल होंगे. बताया जा रहा है कि एनडीए 9 अक्टूबर तक सीट शेयरिंग पर कोई बड़ा ऐलान कर सकता है.
भाजपा और जेडीयू के बीच सीटों की मांग पर फंसा हुआ है पेच
यह बैठक सीट शेयरिंग पर अंतिम मुहर लगाने की दिशा में निर्णायक साबित हो सकती है. बता दें प्रदेश में कुल 243 विधानसभा सीट हैं, यहां दो चरणों में चुनाव होने हैं. यहां 6 नवंबर को पहले चरण और 11 नवंबर को दूसरे चरण का मतदान होगा. 14 नवंबर को नतीजे घोषित होंगे. पार्टी सूत्रों की मानें तो भाजपा और जेडीयू के बीच सीटों की मांग पर पेच फंसा हुआ है.
बीजेपी 102 सीटें तो जेडीयू 105 सीटों पर दावा ठोक रही
भाजपा को लगभग 102 सीटें मिलने की उम्मीद है जबकि नीतीश कुमार की जेडीयू 105 सीटों पर दावा ठोक रही है. इस बीच चिराग पासवान ने अपनी सीटों की डिमांड को मजबूती से रखा है. बताया जा रहा है कि चिराग ने 20 विधनसभा सीट मांगी हैं. हाल ही में उन्होंने एक ट्वीट में लिखा कि हर कदम पर लड़ना सीखो… जो सीधे तौर पर गठबंधन के भीतर चल रही खींचतान की तरफ इशारा कर रहा है.