छत्तीसगढ़ में अगले दो दिनों तक हल्की से मध्यम बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. मौसम विभाग ने कुछ स्थानों पर बिजली गिरने की भी संभावना जताई है. वहीं, 10 अक्टूबर करवाचौथ से उत्तर छत्तीसगढ़ के कई इलाकों में बारिश में कमी आने का अनुमान है.
पिछले 24 घंटों के दौरान प्रदेश के कई जिलों में हल्की से मध्यम वर्षा दर्ज की गई. पैण्ड्रा रोड में 4 सेमी, ओरछा 3 सेमी, कोटा 3 सेमी, लालपुर थाना 3 सेमी, बस्तर 2 सेमी और चिरमिरी में 2 सेमी बारिश हुई. प्रदेश में 33.5 डिग्री अधिकतम तापमान राजनांदगांव और 19.4 डिग्री न्यूनतम तापमान पैण्ड्रा रोड में दर्ज किया गया.
मौसम विभाग के अनुसार, दक्षिण छत्तीसगढ़ से मन्नार तक 0.9 किमी ऊंचाई पर द्रोणिका (ट्रफ लाइन) सक्रिय है, जिससे वातावरण में नमी बनी हुई है. इससे हल्की से मध्यम बारिश होने की आशंका है. आज रायपुर में भी गरज-चमक के साथ हल्की बारिश की संभावना जताई गई है. यहां आज अधिकतम तापमान 32 डिग्री और न्यूनतम तापमान 24 डिग्री रहने की संभावना है. अगले दो दिनों के बाद बारिश की गतिविधियों में कमी आने की संभावना है, हालांकि दक्षिण छत्तीसगढ़ में कहीं-कहीं बौछारें जारी रह सकती हैं.