बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान को बिग बॉस से काफी लोकप्रियता मिली और सलमान की वजह से बिग बॉस को भी. सुपरस्टार ने अपने करियर में कई फिल्में कीं जिन्होंने काफी अच्छा कलेक्शन किया.
वहीं टीवी की दुनिया में इस शो से वे दुनियाभर में छा गए. सलमान ने बिग बॉस में लंबा सफर तय किया है. हर साल इस शो के जाते-जाते फैंस के दिमाग में यही सवाल रहता है कि क्या सलमान खान इस शो को आगे होस्ट करेंगे कि नहीं. इस बात पर हमेशा सस्पेंस बना रहता है.
लेकिन इस बार ये सस्पेंस पूरी तरह से मिट गया है. क्योंकि
बिग बॉस 19 के ग्रांड फिनाले में ही ये पता चल गया है कि सलमान खान बिग बॉस के 20वें सीजन को होस्ट करेंगे कि नहीं. आइए जानते हैं कि फैंस के हाथ निराशा लगेगी कि एक बार फिर से सल्लू भाई के फैंस उन्हें विकेंड का वार में देख पाएंगे.
गौरव खन्ना बने विनर?
बिग बॉस 19 का ग्रैंड फिनाले बहुत धूम-धाम से मनाया गया. शो के अंत तक सभी की सांसे टिकी रहीं और फैंस बस इसी इंतजार में रहे कि सलमान खान कब विनर के नाम की अनाउंसमेंट करेंगे. विनर्स के नाम की अनाउंसमेंट होते ही पूरा वेन्यू तालियों की गड़गड़ाहट से और हूटिंग से भर गया. वहीं स्टेज पर सभी गौरव खन्ना की तारीफ करते नजर आए और उन्हें गले लगाकर बधाइयां दी. सोशल मीडिया पर भी गौरव को जीत की खुशी में खूब विश किया जा रहा है.
क्या अगला सीजन होस्ट करेंगे सलमान खान?
गौरव के नाम की अनाउंसमेंट करने के बाद ही सलमान खान ने दर्शकों से विदा ली. जाते-जाते उन्होंने ऐसा कुछ कहा जिसने फैंस की खुशी को दोगुना कर दिया. सलमान ने जाते-जाते कहा- तो इस सीजन के लिए बस इतना ही. शांत रहें और जो भी अपने जीवन करना चाहते हैं उसे करते रहें. लेकिन अपने माता-पिता को कष्ट ना पहुंचाएं. भारत माता की जय. आप सभी से अगले सीजन में मिलते हैं. सीजन 20 में.
किस फिल्म में नजर आएंगे सलमान खान?
वर्क फ्रंट की बात करें तो सलमान खान की साल 2025 की ईद पर आई फिल्म सिकंदर कोई खास कमाल नहीं दिखा सकी थी. फिल्म का हाल बॉक्स ऑफिस पर ठीक नहीं रहा था. अब साल 2026 में एक बार फिर से सलमान खान की फिल्म ईद के मौके पर रिलीज की जा सकती है. ऐसा माना जा रहा है कि उनकी अपकमिंग फिल्म बैटल ऑफ गलवान ईद 2026 के मौके पर सिनेमाघरों में आ सकती है. फिलहाल इसकी कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है.



