राजनांदगांव। स्थानीय शासकीय क्षेत्रीय मुद्रणालय के सेवानिवृत्त कर्मचारी एवं विभागीय उप समिति के संरक्षक हैरी जोसेफ के अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ का जिलाध्यक्ष बनाए जाने पर विभागीय उप समिति की ओर से उनका स्वागत और अभिनंदन किया गया। इस दौरान उन्हें गुलाल से तिलक कर पुष्पहार व पुष्प-गुच्छ भेंट किया गया तथा लड्डू खिलाकर खुशी जताई गई।
कार्यक्रम में मौजूद सदस्यों ने श्री जोसेफ के संगठनात्मक और सामाजिक योगदान की सराहना की। उल्लेखनीय है कि वे पूर्व में अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के जिला उपाध्यक्ष के पद पर भी कार्य कर चुके हैं। वर्तमान में वे भारतीय जनता मजदूर ट्रेड यूनियन काउंसिल के कार्यवाहक जिलाध्यक्ष की जिम्मेदारी भी निभा रहे हैं।
गौरतलब है कि समाजसेवा, समता चिंतन और संवैधानिक मूल्यों के प्रचार-प्रसार में उल्लेखनीय योगदान के लिए हैरी जोसेफ को समता साहित्य अकादमी एवं सरिता भजनामृत भजन समिति रायपुर के संयुक्त तत्वावधान में बाबा साहेब आंबेडकर समता अवार्ड-2025 से सम्मानित किया गया है। वहीं आगामी 27 दिसंबर 2025 को ओडिशा के भुवनेश्वर स्थित भारतीय विद्या भवन में आयोजित राष्ट्रीय साहित्य सम्मेलन-2025 में उन्हें मदर टेरेसा समता राष्ट्रीय सम्मान से अलंकृत किया जाएगा।



