Home छत्तीसगढ़ गुरु घासीदास जयंती पर सतनामी समाज की रैली का भव्य स्वागत

गुरु घासीदास जयंती पर सतनामी समाज की रैली का भव्य स्वागत

4
0

राजनांदगांव। संत गुरु घासीदास जी की जयंती के अवसर पर सतनामी समाज द्वारा निकाली गई रैली का स्टेशन पारा वार्ड क्रमांक 12 में बौद्ध विकास मंडल द्वारा भव्य स्वागत किया गया। बौद्ध विकास मंडल स्टेशन पारा वार्ड क्रमांक 12 राजनांदगांव एवं उत्तर ब्लाक के अध्यक्ष आसिफ अली की उपस्थिति में प्रतिवर्ष की तरह इस वर्ष भी रैली में शामिल लोगों के लिए पेय पदार्थ (लीची) का वितरण किया गया।
इस अवसर पर समाज के लोगों ने गुरु घासीदास जी के संदेशों को स्मरण करते हुए सामाजिक समरसता और भाईचारे का संदेश दिया। रैली के स्वागत के दौरान पूरे क्षेत्र में उत्साह और सौहार्दपूर्ण वातावरण बना रहा।
स्वागत कार्यक्रम में विशाल गढ़े, कमलेश मेश्राम, महेश रामटेके, निश्चय बुराडे, राहुल बानडेबुचे, शुभम बानडेबुचे, निर्भय गड़पाले, अब्दुल भाईजान, राहुल सिन्हा, अभिषेक, रितेश मेश्राम सहित अन्य सदस्य उपस्थित रहे।