Home छत्तीसगढ़ मोहारा शराब दुकान के विरोध में 6 घंटे चक्काजाम, शमसूल आलम भी...

मोहारा शराब दुकान के विरोध में 6 घंटे चक्काजाम, शमसूल आलम भी उतरे समर्थन में

2
0

राजनांदगांव। मोहारा क्षेत्र में शराब दुकान बंद कराने की मांग को लेकर गुरूवार को नंदई चौक से दल्ली जाने वाले मार्ग पर जमकर हंगामा हुआ। वार्डवासियों ने शराब दुकान बंद करने की मांग को लेकर करीब 6 घंटे तक चक्काजाम कर दिया, जिससे मार्ग पर यातायात पूरी तरह ठप रहा।
वार्डवासियों के आह्वान पर अजीत जोगी युवा मोर्चा के कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष शमसूल आलम कार्यकर्ताओं के साथ चक्काजाम में पहुंचे। इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने जमकर नारेबाजी की और शराब दुकान को तत्काल बंद करने की मांग की।
लगातार प्रदर्शन के बाद आबकारी विभाग, नजूल अधिकारी और नगर पुलिस अधीक्षक वैशाली जैन मौके पर पहुंचे। अधिकारियों द्वारा शराब दुकान बंद कराए जाने के बाद ही वार्डवासियों ने चक्काजाम समाप्त किया।
इस दौरान शमसूल आलम ने कहा कि भाजपा सरकार उद्योगपतियों और क्षेत्रीय पार्षदों को फायदा पहुंचाने के लिए संस्कारधानी को शराबधानी बनाना चाहती है, जिसे जोगी कांग्रेस कभी स्वीकार नहीं करेगी। उन्होंने आरोप लगाया कि आबकारी अधिकारी, इंस्पेक्टर और कार्यालयीन कर्मचारियों की मिलीभगत से जगह-जगह शराब दुकानें खोली जा रही हैं और कमीशन का खेल चरम पर है। उन्होंने कहा कि सड़क से लेकर सदन तक वार्डवासियों और शहर की जनता के साथ इस लड़ाई को लड़ा जाएगा।
मौके पर मौजूद अधिकारियों ने आश्वासन दिया कि शुक्रवार को वार्डवासियों और प्रशासन के बीच चर्चा के बाद अंतिम निर्णय लिया जाएगा, उसके बाद ही दुकान को लेकर आगे की कार्रवाई होगी।
चक्काजाम में कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष शमसूल आलम के अलावा बिलाल सोलिन खान, ऋषभ रामटेके, मुकेश साहू सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता और वार्डवासी शामिल रहे। वार्डवासियों में जयकिशन शर्मा, प्रवीण शर्मा, हरिहरन सहित सैकड़ों की संख्या में महिलाएं और स्थानीय नागरिक मौजूद रहे।