राजनांदगांव। जिला सतनामी सेवा समिति पंजीयन क्रमांक 5041 राजनांदगांव के तत्वावधान में सामाजिक व्यवस्था को मजबूत करने के उद्देश्य से संभाग स्तरीय सतनामी समाज युवक-युवती परिचय सम्मेलन का आयोजन किया गया। इस सम्मेलन में राजनांदगांव जिले के साथ-साथ अन्य जिलों से विवाह योग्य 90 युवक-युवतियों ने भाग लिया।
सुबह से ही पंजीयन की प्रक्रिया शुरू हो गई थी, जो शाम 6 बजे तक चली। कार्यक्रम की शुरुआत गुरु गद्दी की पूजा अर्चना और दीप प्रज्वलन से हुई। इसके बाद अतिथियों का स्वागत किया गया और परिचय सम्मेलन का कार्य अनवरत जारी रहा।
सम्मेलन में युवराज ढीढहेर (जिला अध्यक्ष-जिला सतनामी सेवा समिति), कमलेश्वर सांडे (उपाध्यक्ष), श्रीमती प्रतिमा बंजारे (उपाध्यक्ष), कमल लहरे (महामंत्री), संजीव बंजारे (कोषाध्यक्ष), ऋषिराज खरे (सचिव), लोकनाथ भारती (पूर्व अध्यक्ष), पंकज बांधव (पूर्व अध्यक्ष), कोसन कोसरे (ब्लॉक अध्यक्ष-छुईखदान), दिलीप ओगरे (पार्षद, गंडई), श्रीमती पार्वती लखन चतुर्वेदी (जनपद सदस्य, डोंगरगांव), सीएल मारकंडे (डिप्टी कलेक्टर, राजनांदगांव), रतन बंजारे (अधिकारी, खनिज विभाग, राजनांदगांव), प्रो. गुणवंता खरे, देशफिरंता कौशिक, पार्थ गेंन्द्रे, उमेश टंडन (शिक्षक) समेत कई अन्य प्रमुख अतिथि उपस्थित थे।
महिला विंग से मोहनी ढीढहेर (पार्षद, कान्हारपुरी), रेखा कुर्रे (शहर अध्यक्ष, जि.स.से.स.), माही गायकवाड़, जागेश्वरी लहरे (जिला अध्यक्ष महिला प्रकोष्ठ) भी इस कार्यक्रम का हिस्सा बनीं।
युवा प्रकोष्ठ के सदस्य हरीश सोनवानी (जिला अध्यक्ष), दिनेश बंजारे, बंटी चंदेल, मोहित जोशी, राजकुमार मंडले, जीतेन्द्र गेंन्द्रे, प्रवीण गायकवाड़, सूरज भारती, अजीत महिपाल, सागर बंजारे, ललित लहरे, करण लहरे, शेखर कुर्रे, दानेश्वर सिरमौर, सागर लहरे, ईश्वर बंजारे, इशू कुर्रे, भूवेश बंजारे, सचिन सूर्यवंशी, कमलेश बंजारे, रामा गिंदोड़े, रोहित चंदेल, मनीष भारती, डायमंड कोठले, केशव जांगड़े, महेंद्र बारले, अमन महिलांगे, युगांतर बंजारे, लुमीना नवरंगे चांदनी समेत अन्य कई युवा सदस्य सक्रिय रूप से सम्मेलन में उपस्थित रहे।
इस कार्यक्रम का उद्देश्य समाज में युवाओं के बीच विवाह योग्य योग्यताओं के बारे में जागरूकता फैलाना और सामाजिक समरसता को बढ़ावा देना था। सम्मेलन में सभी ने एक-दूसरे से परिचय लिया और पारिवारिक व्यवस्था के तहत संबंधों को मजबूती से जोड़ने के प्रयास किए।



