Home छत्तीसगढ़ संस्कार सिटी कॉलेज ऑफ एजुकेशन में बसंत पंचमी पर मां सरस्वती की...

संस्कार सिटी कॉलेज ऑफ एजुकेशन में बसंत पंचमी पर मां सरस्वती की विधिवत पूजा

3
0

राजनांदगांव। संस्कार सिटी कॉलेज ऑफ एजुकेशन, ठाकुरटोला, राजनांदगांव में बसंत पंचमी के पावन अवसर पर विद्या की देवी मां सरस्वती का विधिवत पूजन एवं वंदन किया गया। इस अवसर पर संपूर्ण महाविद्यालय परिसर भक्तिमय वातावरण से सराबोर रहा।
कार्यक्रम की शुरुआत मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन के साथ हुई। इसके पश्चात वैदिक मंत्रोच्चार के बीच विधिवत पूजा संपन्न कराई गई। महाविद्यालय की प्राचार्य सहित प्रशिक्षणार्थियों ने मां सरस्वती से विद्या, विवेक एवं सद्बुद्धि की कामना की।
इस अवसर पर प्राचार्य डॉ. गुरप्रीत कौर ने अपने उद्बोधन में कहा कि बसंत पंचमी ज्ञान, सृजन और सकारात्मक ऊर्जा का प्रतीक पर्व है। मां सरस्वती का पूजन हमें शिक्षा के महत्व को समझने और जीवन में नैतिक मूल्यों को अपनाने की प्रेरणा देता है।
कार्यक्रम में महाविद्यालय के समस्त शिक्षकगण एवं प्रशिक्षणार्थी उपस्थित रहे। कार्यक्रम के अंत में प्रसाद स्वरूप खिचड़ी एवं मिष्ठान का वितरण किया गया।