Home छत्तीसगढ़ तुलसीपुर में गणतंत्र दिवस पर डांस और गायन प्रतियोगिता

तुलसीपुर में गणतंत्र दिवस पर डांस और गायन प्रतियोगिता

3
0

राजनांदगांव। तुलसीपुर में गणतंत्र दिवस के अवसर पर आयोजित डांस और गायन प्रतियोगिता में अजीत जोगी युवा मोर्चा के कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष शमसुल आलम विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल हुए। इस दौरान उन्होंने अपने संबोधन में गणतंत्र के महत्व को स्पष्ट किया और युवाओं को अपने अधिकारों के प्रति जागरूक किया।
शमसुल आलम ने कहा, भारत का लोकतंत्र, जनता का जनता के लिए और जनता द्वारा चलाया जाने वाला शासन है। यह हमारी संस्कृति की पहचान है। हमें अपने संविधान को बचाना होगा, क्योंकि संविधान ही हमें समानता का अधिकार प्रदान करता है।
उन्होंने प्रतियोगिता में भाग लेने वाले सभी प्रतिभागियों की हौसला अफजाई करते हुए उन्हें और मेहनत करने की प्रेरणा दी।
कार्यक्रम में युवाओं का जोश देखने को मिला और अंत में विजेताओं को पुरस्कृत किया गया।