लोकसभा चुनाव 2019 को देखते हुए चुनाव आयोग ने एक कड़ा कदम उठाया है. चुनावों के दौरान उम्मीदवारों को प्रचार के लिए जो वक्त मिलेगा सो अलग है, लेकिन इस बार आयोग ने 5 मिनट सिर्फ और सिर्फ आम जनता को दिए हैं. आयोग द्वारा दिए गए ये 5 मिनट कितने खास हैं इसका अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि इस 5 मिनट के चलते किसी भी पार्टी या निर्दलीय उम्मीदवार की उम्मीदवारी जा सकती है. वो भी सिर्फ डेढ़ घंटे में.
चुनाव आयोग ने अभी कुछ समय पहले सी-विजिल नाम से एक ऐप जारी किया है. इस ऐप को कोई भी अपने मोबाइल पर डाउनलोड कर सकता है. इस ऐप के अनुसार जब आप ऐप पर शिकायत करने जाएंगे तो पहले 2 मिनट आपको लाइव वीडियो या फोटो अपलोड करने के लिए मिलेंगे. वहीं बाकी के तीन मिनट में आप अपनी शिकायत लिख सकते हैं.
जैसे ही आपके 5 मिनट पूरे होंगे, शिकायत का ऑप्शन बंद हो जाएगा. आपकी शिकायत दर्ज हो जाएगी. उसके बाद ये शिकायत कुछ ही देर में संबंधित ज़िले के चुनाव अधिकारी के पास पहुंच जाएगी. शिकायत मिलते ही टीम उस जगह पहुंचेगी जहां की फोटो या वीडियो है.
शिकायत की सच्चाई को परखते हुए कार्यवाही शुरू हो जाएगी. शिकायत आने के डेढ़ घंटे के अंदर-अंदर उसका निपटारा किया जाएगा. जैसे ही डेढ़ घंटे पूरे होंगे शिकायतकर्ता के पास संबंधित कार्यवाही का मैसेज पहुंच जाएगा.