Home लाइफस्टाइल Health Tips : नाखून संकेत करते हैं आप स्वास्थ्य हैं या बीमार

Health Tips : नाखून संकेत करते हैं आप स्वास्थ्य हैं या बीमार

85
0

नाखून हमारे स्वास्थ्य होने या नहीं होने का संकेत करते हैं। नाखूनों को देखकर  यह अंदाजा लगाया जा सकता है कि हम स्वास्थ्य है या बीमार।

अगर हमारे नाखून सामान्य परिस्थितियों में टूटने लगते हैं या कठोर हो रहे या रंग बदल रहा तो समझ लें की शरीर में कोई बीमारी हैं। 

आइए जानते हैं कि नाखूनों का रंग बदलना किन बीमारियों की ओर संकेत करता हैं

नाखून का पीला होना 

नाखूनों का पीला या सफेद रंग बताता हैं कि आपके शरीर में खून की कमी हैं। इससे यह भी पता चलता हैं कि आपके शरीर में लीवर, डायबिटीज और ओवरएक्टिव थाइरॉइड जैसी बीमारियों का अंदेशा है।

सफेद निशान पड़ना

 नाखूनों पर छोटे-छोटे सफेद निशान किसी चोट के तरफ इशारा करते हैं। नाखून पर पड़ने वाले ये सफेद दाग धीरे-धीरे खुद साफ हो जाते हैं। लेकिन अगर ये दाग नहीं जाते है तो आपको डॉक्टर को दिखाना जरूरी है। 

सफेद धारियां पड़ना

नाखून पर एक से ज्यादा सफेद धारियां हो तो वे शरीर पर होने वाले पोषक तत्वों की कमी और किडनी की बीमारी के तरफ संकेत करती हैं।