दोस्तों दुनिया में बहुत से पौधे पाये जाते हैं. और लगभग सभी का कुछ न कुछ औषधीय उपयोग जरूर होता है. इसीलिए आज हम आपको एक ऐसे पौधे के बारे में बताने जा रहे है. जो लगभग बहुत ही आसानी से मिल जाता है. और इनको कई नामों से पुकारा जाता है. दोस्तों ज्यादा तर लोग इस पौधे को छुई-मुई के नाम से जानते हैं. दोस्तों इसके अलावा इसे लाजवंती और शर्मीली के नाम से भी पुकारा जाता है. इस पौधे की मुख्य पहचान है कि इसको छूते ही इसकी पत्तियां सिकुड़ जातीं हैं. तो चलिए जानते है यह पौधा कहा मिलता है. और क्या है इसके फायदे.
कहा मिलता है लाजवंती का पौधा :
दोस्तों यह पौधा जंगलों या मैदानों में बहुत ही कम मिलता है. इस पौधे को किसी भी नर्सरी में मिल जाता है. और वहां से इस पौधे को आप खरीद सकते है. दोस्तों आप इस पौधे को आप अपने गमले या क्यारी में लगा सकते हैं. दोसोत यह लाजवंती पौधा स्वतंत्र रूप बहुत ही कम मिलता है.
लाजवंती के औषधीय उपयोग:
दोस्तों लाजवंती पुरुषों की मर्दाना ताकत को बढ़ाने का बहुत ही लोकप्रिय पौधा है. जिस व्यक्ति की मर्दाना ताकत पूर्ण रूप से खत्म हो गई है. उस व्यक्ति की मर्दाना ताकत को सिर्फ 10 दिन में वापस लौटा देता हैं. यह पौधा. दोस्तों अगर कोई व्यक्ति इस समस्या से परेशान है तो उसको दो ग्राम लाजवंती की जड़ें, तीन से चार इलाइची और 3 ग्राम सेमल की छाल लेना है. इसके बाद इन तीनो चीजों को अच्छी तरह से पीस लें. और आपस में मिला लेना है. और अब इस मिश्रण को रात को सोने से पहले लेने से किसी भी तरह की मर्दाना कमजोरी सिर्फ 10 दिन में ठीक हो जाती है.