Home समाचार नतीजों से पहले विपक्ष में मचा हाहाकार, NCP ने कहा, ‘अगर गठबंधन...

नतीजों से पहले विपक्ष में मचा हाहाकार, NCP ने कहा, ‘अगर गठबंधन हारा तो कांग्रेस होगी ज्यादा जिम्मेदार’

49
0

माजिद मेमन ने कहा, ‘शरद पवार (Sharad Pawar) जी को काफी रिस्पांस मिला है. कांग्रेस की तरफ से कुछ नर्मी दिखाई दी. राहुल जी ने मुंबई में ही कुछ दौरे किए, कांग्रेस के नेताओं ने कुछ खास मेहनत नहीं की अगर हमें सफलता नहीं मिलती है तो कांग्रेस जिम्मेदार होगी.’

उन्होंने कहा, ‘लेकिन कहीं ना कहीं हमारी भी जिम्मेदारी होगी. हकीकत तो ये है कि जब आंकड़े आएंगे तो तस्वीर साफ होगी 24 तक प्रतीक्षा करनी होगी ईडी को अपने अधिकारों का दुरुपयोग नहीं करना चाहिए.’

क्या कहते हैं एग्जिट पोल
EXIT POLL में महाराष्‍ट्र की 288 सीटों में से बीजेपी-शिवसेना गठबंधन को 204 सीटें मिलने की संभावना बताई गई है. इसी तरह कांग्रेस-शिवसेना गठबंधन को 69 और अन्‍य को 15 सीटें मिलने की संभावना बताई गई है.

R.भारत-जन की बात के सर्वे में बीजेपी+ को 223 सीटें, कांग्रेस+ को 55 सीटें और अन्‍य को जीरो सीटें मिलने का अनुमान व्‍यक्‍त किया है. इसी तरह सर्वे में बीजेपी+ को 180, कांग्रेस+ को 81 और अन्‍य को 27 सीटें मिलने का अनुमान व्‍यक्‍त किया गया है. बीजेपी+ को 243, कांग्रेस+ को 41 और अन्‍य को 3 सीटें मिलने की संभावना है.