Home जानिए गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड 2020 में दर्ज हैं 80 भारतीय कारनामे

गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड 2020 में दर्ज हैं 80 भारतीय कारनामे

48
0

किशोर के सिर पर सबसे लंबे बाल, सबसे छोटी महिला, पेपर कप का सबसे बड़ा कलेक्शन, ये और ऐसे 80 रिकॉर्ड भारतीयों के नाम हैं जो गिनीज बुक में इस साल दर्ज किए गए हैं. प्रकाशक पेंगुइन रैंडम हाउस ने गुरुवार को इसकी घोषणा की.

नीलांशी पटेल

गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड 2020 में हजारों नाम और काम दर्ज किए गए हैं. 16 साल की नीलांशी पटेल के नाम सबसे लंबे बालों का रिकॉर्ड है. उनके बाल 5 फिट 7 इंच लंबे हैं. नागपुर की ज्योति ने 24.7 इंच के साथ सबसे छोटी जीवित महिला का रिकॉर्ड बनाया.

ज्योति

पुणे के श्रीधर चिल्लाल के नाम एक हाथ में सबसे लंबे नाखून रखने का रिकॉर्ड है. उनके बांए हाथ में नाखूनों की लंबाई 358.1 इंच है. जोत्शना मिश्रा और दुर्गा चरन ने एक देश में पब्लिक ट्रांसपोर्ट से सबसे लंबी दूरी तय करने का रिकॉर्ड बनाया. फरवरी 2018 से 30 मार्च 2018 तक उन्होंने देश भर में 29 हजार 119 किलोमीटर की यात्रा की.

श्रीधर चिल्लाल

तमिलनाडु के वी शंकर नारायणन ने 736 पेपर कप इकट्ठा करके सबसे ज्यादा कप रखने का रिकॉर्ड बनाया. इसके अलावा गिनीज बुक में भारत के नाम कुछ ऐसे रिकॉर्ड्स भी हैं जिन पर गर्व नहीं किया जा सकता. जैसे उत्तर प्रदेश के कानपुर ने विश्व के सबसे प्रदूषित शहर का रिकॉर्ड बनाया है.