Home जानिए एप्पल का सबसे सस्ता वाला फोन अगले महीने होने जा रहा है...

एप्पल का सबसे सस्ता वाला फोन अगले महीने होने जा रहा है लॉन्च, जाने दाम…

60
0

आज के समय में एप्पल का फ़ोन लेना हर किसी की सोच होती है। लेकिन कई लोग इनके दामों को लेकर नहीं ले सकते है। क्योकि एप्पल का फ़ोन काफी महंगा आता है। लेकिन एप्पल ने इस बात को ध्यान में रकते हुए ग्राहकों के लिए अपना सबसे सस्ता फ़ोन लाने वाला है। जी हाँ आपने सही सुना, सबसे सस्ता। दरअसल कुछ ही दिनों में एप्पल ने iPhone SE 2 को लॉन्च करने का फैसला किया है। गौरतलब है कि एप्पल अगले महीने में ही अपना यह फ़ोन को मार्किट में उतरेगा। और यह फ़ोन एप्पल का सबसे सस्ता फ़ोन होगा।

बता दे कि इस फ़ोन में भी एप्पल के सभी फीचर की तरह ही होगा। इसमें और भी फ़ोन की तरह कुछ नए चीजों को भी अपडेट करेगा। इस फ़ोन में A13 Bionic प्रोसेसर दिया जाने वाला है जो एक बहुत ही अच्छा वाला प्रोसेसर है क्योकि iPhone 11 में भी यही प्रोसेसर दिया गया था। बता दे कि एप्पल ने iPhone SE नाम के फोन को 2016 में लॉन्च किया था। जिसका दाम 399 डॉलर था यानि 28 हज़ार के करीब था। लेकिन यह फ़ोन इस फ़ोन से भी सस्ता बताया जा रहा है। फिलहाल अभी इसकी वास्तविक दाम को नहीं बताया गया है।