शेयर होने के बाद वीडियो सोशल मीडिया (Social Media) प्लेटफॉर्म्स पर जल्द ही वायरल हो गया. यूजर्स इसे जमकर शेयर करने लगे. इसी बीच पीएम मोदी की नजर भी इस वीडियो पर पड़ी.
भारत (India) में हुनरमंदों की कमी नहीं है. हालांकि, सोशल मीडिया और इंटरनेट (Internet) से पहले कितने ही टैलेंट्स व्यर्थ हो गए, लेकिन अब ऐसा नहीं है. सोशल मीडिया की मदद और लोगों की जागरूकता ने शहरों और गांवों के ऐसे कई सितारों को एक मंच तैयार कर दिया है. हाल ही में इसका एक उदाहरण नजर आया, जब दो लोक कलाकार अपनी आवाज और संगीत के कारण वाहवाही बटोरते हुए नजर आए. खास बात है किन इन लोगों की तारीफ करने वालों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) का नाम भी शामिल है.
क्या था मामला
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर पर कुछ दिनों पहले ब्रजेश चौधरी नाम के यूजर ने एक वीडियो शेयर किया था. इस वीडियो में दो लोग सड़कों पर लोक गीत गाते हुए नजर आ रहे हैं. इनमें से एक युवक राजस्थान का मशहूल वाद्य यंत्र रावण हत्था बजा रहा है, तो वहीं दूसरी ओर एक अन्य युवक डफली बजा रहा है.
शेयर होने के बाद वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर जल्द ही वायरल हो गया. यूजर्स इसे जमकर शेयर करने लगे. इसी बीच पीएम मोदी की नजर भी इस वीडियो पर पड़ी. महाशिवरात्री से पहले प्रधानमंत्री ने भी इस वीडियो को रीट्वीट कर लिखा है ‘बहुत बढ़िया.’ वीडियो में दोनों युवक भगवान शिव को लेकर गीत गा रहे हैं. पीएम के शेयर करने के बाद यह वीडियो यूजर्स के बीच और भी लोकप्रिय हुआ और इसे शेयर किया जाने लगा. लोग वीडियो में नजर आ रहे दोनों युवकों की खूब तारीफ कर रहे हैं.