पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव की सरगर्मी चरम पर है. वहीं, देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) का उत्साह भी कम नहीं है. पीएम मोदी लगातार रैलियां और चुनावी कार्यक्रम कर रहे हैं. आंकड़े बताते हैं कि उन्होंने बीते तीनों में ही ताबड़तोड़ 10 रैलियां कर दी हैं. यह एक रिकॉर्ड भी है. फिलहाल दो राज्यों- पश्चिम बंगाल (West Bengal) और असम (Assam) में मतदान प्रक्रिया के दो चरण पूरे हो चुके हैं. केरल (Kerala), तमिलनाडु (Tamil Nadu) और केंद्र शासित प्रदेश पुडुचेरी (Puducherry) में 6 अप्रैल को मतदान होगा.
अप्रैल का महीना शुरू होते ही पीएम मोदी की चुनावी दौड़ शुरू हो गई थी. महीने के तीन दिन ही बीते हैं, लेकिन पीएम की रैलियों का आंकड़ा 10 पर पहुंच गया है. 1 अप्रैल गुरुवार सुबह राजधानी दिल्ली से शुरू हुई यात्रा अभी भी जारी है. विधानसभा चुनाव का कार्यक्रम सामने आने से पहले ही भारतीय जनता पार्टी ने पांचों राज्यों में अपनी उपस्थिति दर्ज करा दी थी.