भारतीय बाजारों में लगतार कई दिन की तेजी के बाद आज यानी 11 मई 2021 को सोने के भाव (Gold Price Today) में गिरावट दर्ज की गई है. वहीं, चांदी की कीमत (Silver Price Today) भी आज ठीकठाक लुढ़क गई और ये 71 हजार रुपये प्रति किग्रा के नीचे आ गई. पिछले कारोबारी सत्र के दौरान दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना 47,520 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था. वहीं, चांदी 71,619 रुपये प्रति किग्रा पर बंद हुई थी. अंतरराष्ट्रीय बाजार में भी आज गोल्ड के हाजिर भाव में गिरावट दर्ज की गई, जबकि चांदी के भाव में खास बदलाव नहीं हुआ.
सोने की नई कीमतें (Gold Price, 11 May 2021) – दिल्ली
सर्राफा बाजार में मंगलवार को सोने के भाव में 212 रुपये प्रति 10 ग्राम की कमी दर्ज की गई. राजधानी दिल्ली (Delhi) में 99.9 ग्राम शुद्धता वाले सोने का नया भाव अब घटकर 47,308 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया है. इससे पहले कारोबारी सत्र में सोना 47,520 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था. ऐसे में सोना अब भी अपने सर्वोच्च स्तर से 9,000 रुपये के आसपास कम चल रहा है. अगर आप सोने में निवेश करना चाहते हैं तो अब भी आपके लिए साल 2021 के आखिर तक अच्छा मुनाफा कमाने का मौका है. वहीं, अंतरराष्ट्रीय बाजार में आज सोने का हाजिर भाव गिरकर 1,834 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया.
चांदी की नई कीमतें (Silver Price, 11 May 2021) – चांदी की कीमतों में भी आज ठीकठाक गिरावट का रुख रहा. दिल्ली सर्राफा बाजार में मंगलवार को चांदी के दाम 973 रुपये घटकर 71 हजार रुपये प्रति किलोग्राम के नीचे पहुंच गए. आज चांदी का भाव 70,646 रुपये प्रति किग्रा पर बंद हुआ. इससे पहले कारोबारी सत्र में चांदी 71,619 रुपये प्रति किग्रा पर बंद हुई थी. अंतरराष्ट्रीय बाजार में आज चांदी के भाव में खास बदलाव नहीं हुआ और ये 27.34 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गई.
क्यों आई सोने में गिरावट – एचडीएफसी सिक्योरिटीज के सीनियर एनालिस्ट (कमोडिटीज) तपन पटेल ने कहा कि डॉलर के दूसरी मुद्राओं के मुकाबले मजबूत होने से गोल्ड की कीमतों में गिरावट दर्ज की गई है. वहीं, अमेरिकी बॉन्ड यील्ड में फिर सुधार नजर आया है. इससे भी गोल्ड के दाम गिर गए है. न्यूयॉर्क के कमोडिटी एक्सचेंज पर आज सोने के हाजिर भाव में कमी दर्ज की गई. भारतीय सर्राफा बाजार पर इसका असर नजर आया और यहां भी सोने के दाम घट गए.