Home देश Sarkari naukri 2021: तीन राज्यों में भारतीय सेना की भर्तियां स्थगित, जानें...

Sarkari naukri 2021: तीन राज्यों में भारतीय सेना की भर्तियां स्थगित, जानें डिटेल

64
0

कोरोना के लगातार तेजी से बढ़ रहे मामलों के कारण परीक्षाओं के स्थगित होने का सिलसिला जारी है. अब तक तेलंगाना सहित दो अन्य राज्यों में आर्मी संयुक्त प्रवेश परीक्षा को स्थगित किया जा चुका है. हैदराबाद में इस परीक्षा का

आयोजन 30 मई 2021 को किया जाना था, जिसे अब अलगे आदेश तक पोस्टपोन कर दिया गया है. इस संबंधि में भारतीय सेना ने अपनी अधिकारिक वेबसाइट joinindianarmy.nic.in पर सूचना प्रकाशित की है. अभ्यर्थी को इस परीक्षा के लिए नई तिथि की जानकारी अधिकारिक वेबसाइट के जरिए दी जाएगी.

इस तारीख तक हुई थी भर्ता रैली

हैदराबाद में 4 मार्च 2021 से 24 मार्च 2021 के बीच हकीमपेट के तेलंगाना स्टेट स्पोर्ट्स स्कूल में आयोजित की गई थी. इस भर्ती रैली में हजारों अभ्यर्थियों ने हिस्सा लिया था. रैली में सफल घोषित किए गए अभ्यर्थियों के लिए इस परीक्षा का आयोजन किया जाना है.

राजस्थान में भी स्थगित की गई है यह परीक्षा
कोरोना के कारण राजस्थान में भी इस परीक्षा को स्थगित किया जा चुका है. राजस्थान में इस परीक्षा का आयोजन 30 मई 2021 को किया जाना था. इस परीक्षा का आयोजन जयपुर और जोधपुर में किया जाना था, जिसे पोस्टपोन कर दिया गया है.

पंजाब में भी टला दी गई है यह परीक्षा

पंजाब में भी इस परीक्षा को पोस्टपोन किया गया है. राज्य में इस परीक्षा का आयोजन 25 अप्रैल 2021 को किया जाना था. इस परीक्षा की नई तिथि की जानकारी अभ्यर्थियों को अधिकारिक वेबसाइट के जरिए दी जाएगी.

इन अभ्यर्थियों के लिए होनी है परीक्षा

विभिन्न मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार सेना के आधिकारिक बयान के अनुसार इस परीक्षा में उन अभ्यर्थियों को हिस्सा लेना था. जिन्हें रैली में सफल घोषित किया गया था और मेडिकल परीक्षा में भी पास हुए थे.