Home देश मोदी सरकार बस कुछ ही देर में किसानों को देगी तोहफा, खाते...

मोदी सरकार बस कुछ ही देर में किसानों को देगी तोहफा, खाते में आएंगे 2000 रुपये, ऐसे करें चेक

50
0

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) 14 मई यानी आज प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि (Pradhan Mantri Kisan Samman Nidhi Yojana) योजना की 8वीं किस्त के रूप में 9.5 करोड़ लाभार्थी किसान

परिवारों के लिए 19,000 करोड़ रुपये की राशि जारी करेंगे. प्रधानमंत्री वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से आयोजित एक कार्यक्रम में पीएम-किसान सम्मान निधि की राशि जारी करेंगे और लाभार्थियों से संवाद भी करेंगे. यह इस योजना के तहत 1 दिन में भुगतान किए जाने वाली सबसे बड़ी रकम है.

बता दें कि केंद्र सरकार ने छोटे और सीमांत किसानों को आर्थिक सहायता देने के लिए प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि नाम से स्कीम चलाई है. इस स्कीम के तहत योग्य किसानों को हर साल 3 किस्त में 6000 रुपये दिए जा रहे हैं. इसके लिए सरकारी वेबसाइट pmkisan.gov.in पर सारी जानकारी दी गई है.

इस योजना के तहत अबतक किसानों को 2000 रुपये की 7 किस्त मिल चुकी है. अब 8वीं किस्त आने वाली है. पिछली बार 25 दिसंबर 2020 को करीब 9 करोड़ किसानों के खाते में 18000 करोड़ रुपये ट्रांसफर किए गए थे. अगर किसी किसान को इस स्कीम के तहत पैसा नहीं मिला है तो आप केंद्रीय कृषि मंत्रालय की इस हेल्पलाइन पर फोन कर इसकी जानकारी ले सकते हैं

योजना के लाभ के लिए नाम पर होना चाहिए खेत

बता दें कि इस योजना की पुरानी व्यवस्था में सरकार कुछ बदलाव करने जा रही है. अब पीएम किसान सम्मान स्कीम का लाभ अब उन्हीं किसानों को मिलेगा जिनके नाम पर खेत होगा. यानी कि पहले की तरह पुश्तैनी जमीन में हिस्सेदारी रखने वालों को अब इस योजना का लाभ नहीं मिल पाएगा. अगर आपके नाम पर भी खेत है तो तुरंत ये काम कर लें, वरना आपकी अगली किस्त अटक सकती है