Home राष्ट्रीय कोरोना काल में ड्रग्स सप्लायर इमरजेंसी फूड सप्लाई के नाम पर अमेरिका...

कोरोना काल में ड्रग्स सप्लायर इमरजेंसी फूड सप्लाई के नाम पर अमेरिका से भेज रहे ड्रग्स, NCB ने की कार्रवाई

54
0

देश मे कोरोना की दूसरी लहर से सभी लोग दो दो हाथ कर रहे हैं, इसी बीच दुनिया भर से लोग भारत की मदद कर रहे हैं और ज़रूरत की चीज़ें सप्लाई कर रहे हैं. इसी बीच मुंबई नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो को जानकारी मिली कि इमरजेंसी फूड सर्विसेस के नाम पर अमेरिका से भारत में खास कर मुंबई में ड्रग्स की सप्लाई बड़े ही शातिराना अंदाज में की जा रही है.

फिर क्या एनसीबी की एक टीम ने अंधेरी के फॉरेन पोस्ट ऑफिस में रेड कर एक पार्सल जप्त किया, जिस पर माउंटेन हॉउस 5 डे इमरजेंसी फूड सप्लाई लिखा हुआ था. उस बॉक्स को जब खोला गया तो उसमें से 5 पैकेट निकले, जिसमें एनसीबी को “मल्टी स्ट्रेन बड़” मिला, जिनका कुल वजन 2.2 किलोग्राम था.

यह ड्रग्स इलीट क्लास में आजकल काफी पॉप्युलर हो रहा है. इसके कस्टमर ज्यादातर अंधेरी, लोखंडवाला, साउथ मुंबई और बांद्रा इलाके में दिखाई देते हैं.

यह ड्रग्स काफी महंगा होने की वजह से इसे पैसे वाले ही ले पाते हैं. यह ड्रग्स कैनेडा से मुंबई भेजा गया था, इसका रिसीवर फिलहाल नहीं मिल पाया है, जिसकी तलाश जारी है. वानखेड़े ने बताया की इस ड्रग्स का इस्तेमाल उनकी जांच के दौरान कई सारे मामलों में भी सामने आया है, जिसमें पिछले साल का 16/20 का मामला भी शामिल है. यह वही मामला है जिसमें अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती, शौविक चक्रवर्ती, और सिद्धार्थ पीठानी आरोपी हैं.