जापान (Japan) में इस वक्त मिरिने लूम्स तूफान (Typhoon Mirinae looms) ने तबाही मचाई हुई है, जिसके चलते जगह-जगह लोग फंसे हुए हैं. सभी लोगों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाने का कार्य तेजी पर है. करीब, 29,000 हजार लोगों को देश के पूर्वी तट पर आने वाले तूफान मिरिने के चलते सुरक्षित स्थान पर पहुंचाने के आदेश दिए गए हैं. राष्ट्रीय मीडिया ने रविवार को इसकी सूचना दी.
एनएचके ब्रॉडकास्टर ने जापान मौसम विज्ञान एजेंसी का हवाला देते हुए बताया कि रविवार की शुरुआत में उष्णकटिबंधीय तूफान प्रीफेक्चर के दक्षिण-पूर्व में है और लगभग 25 किलोमीटर प्रति घंटे (15.5 मील प्रति घंटे) की गति से उत्तर-पूर्व की ओर बढ़ना जारी रखेगा. साथ ही बताया कि आंधी का केंद्रीय वायुमंडलीय दबाव 980 हेक्टोपास्कल है, जिसमें हवाएं 83 किलोमीटर प्रति घंटे तक पहुंचती हैं और इसके केंद्र के पास अधिकतम 126 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलती हैं.एनएके ब्रॉडकास्टर के मुताबिक, मौसम विज्ञान के तरफ से जापान में भूस्खलन और बाढ़ की चेतावनी दी गई है. साथ ही तटीय क्षेत्रों में बारिश और गरज के साथ आंधी तेज हो सकती है.