Home देश AMD Admit Card 2021 Released: जारी हुआ AMD 2021 का एडमिट कार्ड.

AMD Admit Card 2021 Released: जारी हुआ AMD 2021 का एडमिट कार्ड.

74
0

एटॉमिक मिनरल्स डायरेक्टरेट फॉर एक्सप्लोरेशन एंड रिसर्च (AMD) ने अपर डिवीजन क्लर्क, ड्राइवर और सिक्योरिटी गार्ड के पदों के लिए एडमिट कार्ड (AMD Admit Card 2021) जारी कर दिया है. उम्मीदवार जो इस परीक्षा (AMD Exam 2021) के लिए आवेदन किए हैं, वे AMD की आधिकारिक वेबसाइट amd.gov.in पर जाकर अपना एडमिट कार्ड (AMD Admit Card 2021) डाउनलोड कर सकते हैं. परीक्षा (AMD Exam 2021) 27 और 28 नवंबर, 2021 को अस्थाई रूप से आयोजित की जाएगी.

इसके अलावा उम्मीदवार सीधे इस लिंक https://i-register.in/amethystadcsg21/frm पर क्लिक करके भी अपना एडमिट कार्ड (AMD Admit Card 2021) डाउनलोड कर सकते हैं. साथ ही नीचे दिए गए इन स्टेप्स को फॉलो करके भी अपना एडमिट कार्ड (AMD Admit Card 2021) देख सकते हैं. इस भर्ती (AMD Recruitment 2021) प्रक्रिया के तहत 124 रिक्त पदों को भरा जाएगा. इसमें से वैज्ञानिक सहायक, तकनीशियन, अपर डिवीजन क्लर्क, ड्राइवर और सुरक्षा गार्ड शामिल हैं.

इस भर्ती (AMD Recruitment 2021) प्रक्रिया के तहत आवेदन प्रक्रिया 24 अक्टूबर, 2021 को समाप्त हुई थी. चयनित उम्मीदवारों को नई दिल्ली, बेंगलुरु, नागपुर, जमशेदपुर, शिलांग, जयपुर और हैदराबाद या विशाखापत्तनम और तिरुवनंतपुरम में स्थित इसके अनुभागीय कार्यालयों में तैनात किया जाएगा.

AMD Admit Card 2021 ऐसे करें डाउनलोड
AMD की आधिकारिक वेबसाइट amd.gov.in पर जाएं.
होम पेज पर उपलब्ध ‘रिक्रूटमेंट’ सेक्शन में जाएं.
प्रासंगिक ‘विज्ञापन’ लिंक का चयन करें और ‘कॉल लेटर’ पर क्लिक करें.
उस लिंक पर क्लिक करें, जहां AMD Admit Card 2021 लिखा हो.
पोर्टल में प्रवेश करने के लिए पंजीकरण संख्या और लॉगिन पासवर्ड दर्ज करें.
AMD Admit Card 2021 डाउनलोड करें और भविष्य के संदर्भ के लिए एक प्रिंटआउट भी लें.