Home Blog Page 2679

कवर्धा : मकान में लगी आग, गांव वालों ने बुझाई, लेट पहुंचा फायर ब्रिगेड का वाहन

0

कवर्धा। एक मकान में भीषण आग लग गई और आग में घर पर रखा सामान राख हो गया।  घटना कवर्धा थाने क्षेत्र के हरिनछपरा गांव में घटी। मिली जानकारी के अनुसार शनिवार सुबह एक मकान में भीषण आग लग गई। इससे घर में रखा लाखों का सामान जलकर राख हो गया। यह आग कैसे लगी उसका कारण पता नहीं चल पाया है। ग्रामीणों ने जैसे तैसे आग पर काबू पाया। हालांकि गांव वालों ने इसकी सूचना तत्काल फायर ब्रिगेड को फोन पर दी थी पर दमकल विभाग का दल समय पर नहीं पहुंचा।

इससे पहले ही ग्रामीणों ने मिलकर आग पर काबू पा लिया था। दमकल विभाग के लेट लतीफी से आक्रोशित गांव वालों की फायर ब्रिगेड के कर्मचारियों को गांव से खदेड़ दिया। आक्रोशित गांव वालों ने कहा कि जिले में आगजनित दुर्घटना होने पर इस पर काबू पाने की कोई समुचित व्यवस्था नहीं है। जिला मुख्यालय में दमकल वाहन पर्याप्त संख्या में नहीं है।

महिलाओं पर आपत्तिजनक टिप्पणी : हार्दिक और राहुल पर 20 लाख का जुर्माना

0

नई दिल्ली। महिलाओं पर आपत्तिजनक टिप्पणी पर बीसीसीआई ने क्रिकेटर हार्दिक पंडया और के. राहुल पर कड़ा एक्शन लिया है। बीसीसीआई लोकपाल कमेटी ने 20-20 लाख रुपए का जुर्माना लगाया है। बीसीसीआई लोकपाल के अनुसार, ये दोनों खिलाड़ी एक-एक लाख रुपए 10 शहीद पैरा मिलिट्री फोर्स के कॉन्सटेबल की फैमिली को देंगे, जबकि इतनी ही राशि ब्लाइंड क्रिकेट के लिए देंगे। यह राशि 4 सप्ताह के अंदर जमा करानी पड़ेगी।

बता दें कि महिलाओं पर दी गई टिप्पणी पर सोशल मीडिया पर दोनों क्रिकेटरों की कड़ी आलोचना हुई थी। बीसीसीआई ने दोनों खिलाड़ियों को सस्पेंड कर दिया गया था। विवाद के चलते ही आस्ट्रेलिया दौरे के बीच में ही बुला लिया गया था। सुप्रीम कोर्ट द्वारा नियुक्त प्रशासकों की समिति ने  न्यायमित्र पीएस नरसिंहा से बात करने के बाद इन खिलाड़ियों पर जांच लंबित रहने तक लगा प्रतिबंध हटा लिया था इसके बाद दोनों खिलाड़ियों ने फिर क्रिकेट में वापसी की थी।

आइसक्रीम फैक्टरी में गैस का रिसाव, 15 ग्रामीणों की तबीयत बिगड़ी, गांव में दहशत

0

नई दिल्ली। आइसक्रीम फैक्टरी में शनिवार की सुबह अमोनिया गैस का रिसाव होने से करीब 15 लोगों की तबीयत बिगड़ गई। दुर्घटना मथुरा के फरह क्षेत्र की है। पीड़ितों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मिली जानकारी के अनुसार फरह के गांव नगला चंद्रभान के पास आइसक्रीम फैक्टरी है। बताया जा रहा है कि शनिवार सुबह फैक्टरी में गैस पाइप टूट गया। इससे अमोनिया गैस का रिसाव होने लगा।

अमोनिया गैस गांव नगला चंद्रभान में फैल गई। अमोनिया गैस फैलने से गांव के लोगों को दम घुटने लगा और सांस लेने में परेशानी होने लगी। एक साथ कई लोगों की हालत बिगड़ गई। इससे ग्रामीणों में हड़कंप मच गया। ग्रामीणों ने पुलिस और फैक्टरी कर्मचारियों को सूचना दी। गैस रिसाव होने की सूचना पाकर पुलिस, फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंची। पुलिस ने एंबुलेंस बुलाकर बीमार लोगों को जिला अस्पताल भिजवाया। फायर ब्रिगेड और फैक्टरी के कर्मचारियों ने गैस पाइप ठीक किया।

प्रचार करते-करते गायक बन गए संबित पात्रा, गाया रोमांटिक सॉग ‘तुम मिले, दिल खिले’…

0

भाजपा के वरिष्ठ वक्ता संबित पात्रा अब गायक भी बन गए है। बता दें कि पुरी सीट से वे लोकसभा प्रत्याशी है। चुनाव प्रचार के दौरान उन्होंने चर्चित रोमांटिक फिल्मी गाना तुम मिले दिल खिले गाया। गाने गाते हुए वीडियो संबित पात्रा ने शेयर किया है। वीडियो में वह तेलगु का मशहूर गाना ‘तुम मिले, दिल खिले’ गाते हुए नजर आ रहे हैं। वीडियो पोस्ट करते हुए संबित पात्रा ने लिखा, ‘पुरी में एक बड़ी आबादी तेलुगु भी है। चुनाव प्रचार के दौरान मैंने एक प्रसिद्ध तेलुगु गाना ऑन डिमांड गाया। भीड़ ने इसे काफी सराहा, विश्वास नहीं होता? देखना चाहिए! मेरे आराध्य तेलुगु मित्रों को ढेर सारा प्यार’।

चुनावी समर में संबित कभी गरीबों के घर खाना खाते दिखते हैं तो कभी कड़क धूप में अपने लिए वोट मांगते हुए। पुरी सीट से संबित पात्रा का मुकाबला बीजेडी के पिनाकी मिश्रा से है।  पिनाकी मिश्रा मौजूदा सांसद हैं और पिछली बार लोकसभा चुनाव में उन्हें सवा पांच लाख से ज्यादा वोट मिले थे। कांग्रेस ने इस सीट से सत्य प्रकाश नायक को टिकट दिया है। संबित पात्रा डिबेट के लिए जाने जाते और इस चुनाव में वे जनता से रूबरू हो रहे हैं।

जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ के मुख्य प्रवक्ता सुब्रत डे, संजीव अग्रवाल ने किया कांग्रेस में प्रवेश

0

रायपुर। जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ जे. के मुख्य प्रवक्ता सुब्रत डे ने शनिवार को कांग्रेस में प्रवेश किया। उन्होंने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, कांग्रेस के छत्तीसगढ़ प्रभारी पीएल पुनिया, प्रभारी महामंत्री डॉ. शिव कुमार डहरिया के समक्ष कांग्रेस की सदस्यता ली। उनके साथ जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ के प्रवक्ता संजीव अग्रवाल एवं छजका सोशल मीडिया विभाग के प्रदेश अध्यक्ष इस्माइल अहमद के ने भी कांग्रेस की सदस्य्ता ग्रहण की। इस दौरान सुब्रत डे ने कहा कि यह मेरी “घर वापसी” है,  मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का आभारी हूँ जिन्होंने बड़ा दिल दिखाते हुए पुनः घर वापसी की अनुमति दी है।

छत्तीसगढ़ में सामाजिक समरसता के लिए बेहद आवश्यक है कि विधानसभा के बाद अब लोकसभा में भी भाजपा शासन का अंत सुनिश्चित हो। भाजपा मुक्त छत्तीसगढ़ बनाना मुख्य उद्देश्य है। इसके लिए तन, मन से कांग्रेस का काम करूँगा। सुब्रत डे ने कांग्रेस प्रवेश के लिए उत्तर विधानसभा के विधायक कुलदीप जुनेजा, शहर अध्यक्ष गिरीश दुबे के प्रति आभार व्यक्त किया है । इस दौरान प्रमुख रूप से आमितेश भारद्वाज, सुनील भूवाल उपस्थित थे ।

CM भूपेश बघेल बोले : लोकसभा चुनाव में अमित शाह ने खुद पैसों की वसूली की और आरोप मुझ पर लगा रहे

0

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल बीते शुक्रवार को एक दिवसीय प्रवास में चुनावी सभा को संबोधित करने पामगढ़ विधानसभा के ग्राम कोसला पहुंचे. ग्राम कोसला के मंडी प्रांगण में चुनावी सभा को संबोधित करने के बाद कांग्रेस से लोकसभा प्रत्याशी रवि भारद्वाज को जिताने के लिए लोगों से अपील की.

मुख्यमंत्री ने सभा को संबोधित करते हुए केंद्र की बीजेपी सरकार की जमकर खिंचाई की. पत्रकारों से चर्चा करते हुए भूपेश बघेल ने कहा कि लोकसभा का चुनाव आने पर अमित शाह ने खुद पैसों की वसूली की और आरोप मुझ पर लगा रहे हैं. वहीं लोकसभा के प्रथम और द्वितीय दोनों चरणों के मतदान को लेकर मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रथम चरण के मतदान में लोगों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया.

वहीं द्वितीय चरण में भी मत प्रतिशत बढ़ा है. इससे स्पष्ट संकेत है कि किसानों का कर्ज माफ किया गया है. किसानों का धान 2500 रुपए क्विंटल खरीदा गया है. बिजली बील हाफ किया गया है, जिसका लाभ कांग्रेस प्रत्याशी को जरूर मिलेगा.

ऐसे में आगामी 23 तारीख को होने वाले मतदान में भी इसका लाभ मिलेगा. वहीं जोगी कांग्रेस के कर्यकर्ताओं के कांग्रेस पार्टी में वापसी के बाद अजीत जोगी की भी पार्टी में वापसी की संभावनाओं को लेकर पूछे गए सवाल पर मुख्यमंत्री ने कहा कि ये भ्रम फैलाया गया था. क्योंकि अब मुट्ठी खुल चुका है. 11 दिसंबर को जैसे ही विधानसभा का रिजल्ट आया, उसी समय मुट्ठी खुल गई. उन्होंने कहा कि जोगी और जोगी परिवार के लिए कांग्रेस के दरवाजे हमेशा के लिए बंद हो चुके हैं.

छत्तीसगढ़ : शास्त्रीय नृत्य में योगदान के लिए शालू जिंदल हुईं एकलव्य पुरस्कार से सम्मानित

0

रायगढ़। सुप्रसिद्ध कुचिपुड़ी नृत्यांगना और जेएसपीएल फाउंडेशन की सह अध्यक्ष शालू जिंदल को भारतीय शास्त्रीय नृत्य के क्षेत्र में अतुलनीय योगदान के लिए वर्ष 2019 के एकलव्य पुरस्कार से सम्मानित किया गया है। सिंगापुर में हुए भव्य समारोह में पद्मविभूषण शिल्पगुरु रघुनाथ महापात्रा ने ओडिशी नृत्य गुरु डाॅ. इलियाना सिटारिश्ती और लस्यकला डांस विजन की संस्थापक शाश्वत जोशी की उपस्थिति में यह प्रतिष्ठित पुरस्कार श्रीमती जिंदल को प्रदान किया। बता दें कि यह पुरस्कार का 11वां वर्ष है।

शालू जिंदल वर्षों से शास्त्रीय नृत्य की कुचिपुड़ी विधा की साधना करते हुए इसे अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर स्थापित करने के लिए समर्पित होकर प्रयास कर रही हैं। भारतीय शास्त्रीय नृत्य के विभिन्न रूपों की खोज कर भारत और पूरी दुनिया के सामने देश की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत को प्रस्तुत करने के उद्देश्य से ही उन्होंने जिंदल आर्ट इंस्टीट्यूट की स्थापना की है। जेएसपीएल फाउंडेशन की सह-अध्यक्ष के रूप में शालू जिंदल जेएसपीएल के संचालन क्षेत्रों और आसपास में स्थानीय जनजातीय कला, संस्कृति और खेलों को बढ़ावा देने में जुटी हुई हैं। उनके मार्गदर्शन में कंपनी स्थानीय ललित कलाओं और नृत्य विधाओं के संरक्षण और संवर्धन के उद्देश्य को हासिल करने के लिए कई महत्वपूर्ण परियोजनाओं पर काम कर रही है। इससे पहले श्रीमती जिंदल को इंडियन कौंसिल फाॅर यूएन रिलेशंस द्वारा डांस कैटेगरी में इंटरनेशनल वुमंस डे अवार्ड, राजीव गांधी एक्सीलेंस अवार्ड, भारतीय शास्त्रीय नृत्य के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान और सर्वश्रेष्ठ नृत्य कला के लिए कला करात पुरस्कार, क्रिएटिव आर्ट सहित अन्य कला क्षेत्रों में योगदान के लिए आर्टिस्ट आॅफ द ईयर अवार्ड सहित विभिन्न प्रतिष्ठित पुरस्कारों से सम्मानित किया जा चुका है।

उल्लेखनीय है कि एकलव्य पुरस्कार, संगीत रत्न शाश्वत जोशी और लस्यकला द्वारा गुरू-शिष्य परंपरा के प्रति एक आदरांजलि है। यह गुरू को नमन करते हुए सफलता के शिखर तक पहुंचाने के लिए उनका आभार जताने का एक माध्यम है। यह शास्त्रीय नृत्य उत्सव के साथ ही वर्तमान समय में गुरू-शिष्य परंपरा को संरक्षित करने का प्रयास है। इस उद्देश्य के साथ ही वर्ष 2009 में इस पुरस्कार की स्थापना की गई थी। वर्ष 2019 में एकलव्य पुरस्कार के लिए शालू जिंदल के साथ ही भरतनाट्यम और मोहिनीअट्टम से सिंगापुर की मल्लिका गिरीश पनिकर और ओडिशी से प्रसिद्ध कोरियोग्राफर सिंगापुर की हीं सस्मिता पाल को चुना गया है।

पीएम मोदी बोले : प. बंगाल के विकास की स्पीडब्रेकर दीदी की नींद में लगा ब्रेक

0

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को प. बंगाल के बुनियादपुर में चुनावी सभा को संबोधित किया। यहा उन्होंने टीएमसी की सरकार पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि दो चरणों के मतदान के बाद बंगाल के विकास की स्पीडब्रेकर दीदी की नींद पर ब्रेक लग गया है। उनकी लाख कोशिशों के बावजूद, धमकियों के बावजूद हमारे किसान, मजदूर, व्यापारी, युवा भाइयों, माताएं-बहनों ने भारी संख्या में वोट किया। टीएमसी की गुंडागर्दी को आपने जवाब दिया। 23 मई को पश्चिम बंगाल हिंसा करने वालों को, दीदी को सजा देगी।

मां, माटी और मानुष के नाम पर ममता दीदी ने पश्चिम बंगाल को धोखा दिया है। यहां गरीबों को गरीब रखने का षड्यंत्र रचा जाता है। शारदा, नारदा और रोज वैली घोटाले के नाम पर बंगाल की जनता का पैसा लूटा है। जिन युवाओं ने परीक्षाएं पास कर ली, उन्हें नौकरी नहीं दे रही है। केंद्र ने सातवां वेतनमान दे दिया, लेकिन दीदी ने यहां छठा वेतनमान भी नहीं दिया।

तुष्टिकरण के लिए दूसरे देशों से लोगों को बुलाकर भारत में चुनाव प्रचार कराया जाता है। यहां पूजा करने पर रोक लगाई जाती है। रथयात्रा रोक दी जाती है। ममता सरकार ने दुर्गाष्टमी के दिन हुए धमाके की जांच रुकवा दी। पीएम मोदी ने 23 मई को एक बार फिर से मोदी सरकार बनेगी। नई सरकार में भारत घुसपैठियों पर कड़ी कार्रवाई करेगा। संसद में नागरिकता संशोधन बिल पास करा कर रहेंगे।

राजधानी में आज पूर्व सीएम डॉ. रमन सिंह का मेगा रोड शो

0

रायपुर। रायपुर लोकसभा क्षेत्र में 20 अप्रैल को शाम 5 बजे भाजपा कार्यालय एकात्म परिसर से भारतीय जनता पार्टी का मेगा रोड शो की शुरुआत होगी। इस अवसर पर भाजपा राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह, पूर्व मंत्री एवं विधायक बृजमोहन अग्रवाल, पूर्व मंत्री राजेश मूणत प्रदेश उपाध्यक्ष मोतीलाल साहू, पूर्व विधायक श्रीचंद सुंदरानी, पूर्व विधायक नन्दकुमार साहू, भाजपा जिलाध्यक्ष राजीव कुमार अग्रवाल, संजय श्रीवास्तव, छगनलाल मूंदड़ा, सच्चिदानंद उपासने, बीरगांव महापौर श्रीमती अम्बिका यदु सहित हजारों की संख्या में भाजपा नेता एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहेंगे।

रोड शो एकात्म परिसर से जेलरोड होते हुए देवेन्द्रनगर चौक,पारसनगर, कपड़ा मार्केट पंडरी रोड, अवन्ति बाई चौक, अशोका टावर, गायत्रीनगर, अवंति बिहार रोड, तेलीबांधा, गुरुद्वारा, श्यामनगर, नेताजी चौक कटोरातालाब, रिंगरोड, विजेता काम्पलेक्स, राजेन्द्र नगर केनाल रोड, एमएमआई, पचपेड़ी नाका, सिद्धार्थ चौक, नेहरू नगर, कालीबाड़ी, बिजली आफिस चौक बूढ़ापारा, श्याम टाकीज बूढ़ेश्वर चौक, पुरानी बस्ती, लीली चौक, लाखेनगर, सदानी चौक, आजाद चौक, तात्यापारा चौक, बढ़ईपारा, रामसागर पारा, राठौर चौक, तेलघानी नाका, तेलघानी ब्रिज, शुक्रवारी बाजार, गुढिय़ारी पढ़ाव, श्रीनगर खमतराई, पैराडाईज होटल खमतराई, खमतराई बाजार, डीआरएम आफिस चौक, फाफाडीह, मोदहापारा, जयस्तम्भ, कोतवाली, सत्तीबाजार कंकाली पारा हास्पिटल, तात्यापारा चौक, शारदा चौक से भाजपा कार्यालय एकात्म परिसर में समाप्त होगा।

छत्तीसगढ़ : नवजोत सिंह सिद्धू पर सिक्ख समाज की छवि धूमिल करने का आरोप, तंखाइया घोषित करने की मांग

0

कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू पर सिक्ख समाजा की छवि धूमिल करने का आरोप लगा है. छत्तीसगढ़ सिक्ख संगठन ने सिद्धू पर ये आरोप लगाए हैं और उन्हें तंखाइया घोषित करने की मांग की है. संगठन की ओर से एसजीपीसी के प्रधान को चिट्ठी लिखकर नवजोत सिंह सिद्धू की शिकायत की है. संगठन ने सिक्ख समाज की सर्वोच्च कमिटी को चिट्ठी लिखकर सिद्धू पर इस्लामिक कट्टरवाद फैलाने का आरोप लगाया है.

बता दें कि लोकसभा चुनाव में प्रचार के लिए नवजोत सिंह सिद्धू लगातार प्रचार के लिए छत्तीसगढ़ आ रहे हैं. इसके तहत ही वे गुरुवार को भी छत्तीसगढ़ पहुंचे थे. छत्तीसगढ़ में सभा के दौरान उन्होंने भाजपा पर जमकर निशाना साध और केन्द्र की मोदी सरकार पर कई आरोप लगाए. सिद्धू ने कहा कि मोदी सरकार के समय पेट्रोलियम पदा​र्थों के दामों में बेतहाशा वृद्धि हुई है. इसके साथ ही बैंकों में एनपीए लगातार बढ़ रहे हैं.

इसी दौरान छत्तीसगढ़ सिक्ख संगठन ने राजधानी रायपुर में प्रेस कॉंफ्रेंस लेकर सिद्धू पर तमाम आरोप लगाए. मीडिया से चर्चा करते हुए संगठन के पदाधिकारी अमरजीत सिंह​ छाबड़ा ने कहा कि सिद्धू जिस तरह से देश को तोड़ने वाले बयान देकर सिक्ख समाज की छवि धूमिल हो रही है. सिक्ख जिस छवि के लिए विश्वभर में जाने जाते हैं, वह पहचान किसी कट्टरता को बढ़ावा देने वाली नहीं है.