Home विदेश टैरिफ पर डोनाल्ड ट्रंप को नरेंद्र मोदी ने दिया बड़ा झटका, भारत...

टैरिफ पर डोनाल्ड ट्रंप को नरेंद्र मोदी ने दिया बड़ा झटका, भारत ने अमेरिका से 31500 करोड़ रुपये की बोइंग डील रद्द कर दी ..

7
0

टैरिफ पर डोनाल्ड ट्रंप को नरेंद्र मोदी ने बड़ा झटका दिया है। भारत ने अमेरिका से 31500 करोड़ रुपये की बोइंग डील रद्द कर दी है। भारत ने ये फैसला तब लिया है जब अमेरिकी राष्ट्रपति ने इंडिया पर एडिशनल 25 फीसदी टैरिफ लगाने का ऐलान किया है।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार अमेरिका से भारतीय नौसेना ने P-8I समुद्री विमान खरीदने की डील की थी। अब बताया जा रहा है कि ये डील रद्द कर दी गई है। बता दें अमेरिका ने इंडिया पर 50% टैरिफ लगाया है, जिसमें 25% टैरिफ 7 अगस्त से लागू होगा और एडिशनल 25% टैरिफ 27 अगस्त से लागू होगा।

अमेरिका की बजाए अब फ्रांस से हो सकती है डील, खरीदे जाने हैं फाइटर जेट रिपोर्ट्स के अनुसार भारत ने अमेरिका के साथ F-35 स्टील्थ फाइटर जेट खरीदने से भी इनकार कर दिया है। अब इंडिया इन फाइटर जेट के लिए फ्रांस से संपर्क में है। बताया जा रहा है कि फ्रांस के डसॉल्ट राफेल देश के लिए F-35 का बढ़िया आप्शन हो सकते हैं। ट्रंप के 50 फीसद टैरिफ से इंडिया से अमेरिका सामान निर्यात करना महंगा हो गया है। भारत के रक्षा क्षेत्र में इन दो बड़े फैसलों को भारत को ट्रंप के टैरिफ का जवाब के रूप में देखा जा रहा है।

अमेरिकी कंपनी बोइंग से जुलाई में हुई थी डील, ट्रंप के एडिशनल टैरिफ से अटकी जानकारी के अनुसार जुलाई 2025 में इंडिया की अमेरिकी कंपनी बोइंग से करीब 31500 करोड़ रुपये की ये डील हुई थी। जल्द ही इस डील को फाइनल किया जाना था। अब जब ट्रंप ने इंडिया पर 6 अगस्त को एडिशनल टैरिफ लगा दिया है तो 7 अगस्त को ये डील रद्द कर दी गई है। बताया जा रहा है कि भारतीय नौसेना को मिलने वाले ये अमेरिकी विमान काफी आधुनिक और एडवांस थे। इतना ही नहीं ये करीब 350KM तक की मारक क्षमता रखते हैं। अब संभवत: फ्रांस से फाइटर जेट खरीदे जा सकते हैं।