Home Blog Page 2680

सीएम भूपेश बघेल बोले : अजीत जोगी के लिए कांग्रेस के सभी दरवाजे बंद हो गए हैं

0

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री और प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष भूपेश बघेल शुक्रवार को कोरिया में लोकसभा चुनाव प्रचार के लिए पहुंचे. यहां सीएम बघेल ने पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी की कांग्रेस में वापसी के सवाल पर बड़ा बयान दिया. सीएम बघेल ने कहा कि अजीत जोगी के लिए कांग्रेस के सभी दरवाजे बंद हो चुके हैं. अजीत जोगी की कांग्रेस में वापसी की अब कोई संभावना नहीं है.

बता दें कि अजीत जोगी की पार्टी जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ जे के कई पदाधिकारी और कार्यकर्ता विधानसभा चुनाव के बाद से ही कांग्रेस में शामिल हो रहे हैं. इसके बाद से अटकलें लगाई जा रहीं थी कि अजीत जोगी की भी कांग्रेस में वापसी हो सकती है. जोगी की कांग्रेस में वापसी को लेकर आज कोरिया में मीडिया ने भूपेश बघेल से सवाल किए. इसी सवाल के जवाब में सीएम बघेल ने कहा कि उनके लिए दरवाजे बंद हो चुके हैं.

कोरिया के भरतपुर सोनहत विधानसभा में भूपेश बघेल ने कोरबा संसदीय क्षेत्र के कांग्रेस प्रत्याशी ज्योत्सना महंत के पक्ष में चुनाव प्रचार करने पहुंचे. सीएम बघेल ने साध्वी प्रज्ञा के बयान पर कहा कि साध्वी की बातें शहादत को अपमान करने वाली हैं. पूरा देश शहीद हेमंत करकरे का सम्मान करता है. ऐसी साध्वी को टिकट देने पर मोदी और अमित शाह को माफी मांगनी चाहिए.

तेज धमाके के साथ पूर्वा एक्सप्रेस के 12 डिब्बे पटरी से उतरे, 28 यात्री घायल

0

उत्तर प्रदेश के कानपुर में बड़ा ट्रेन हादसा हुआ है. रूमा रेलवे स्टेशन के पास हावड़ा से नई दिल्ली जा रही पूर्वा एक्सप्रेस (अप, 12303) के 12 डिब्बे शुक्रवार देर रात डिरेल हो गए. इसमें 28 से अधिक लोगों के घायल होने की खबर है. हादसे में किसी के मरने की सूचना नहीं है.

हावड़ा नई दिल्ली पूर्वा एक्सप्रेस कानपुर पहुंचने वाली थी, लेकिन इससे पहले ही रूमा के पास ट्रेन के 12 डब्बे पटरी से उतर गए. इनमें 10 सवारी डब्बे, एक पैंट्री कार और एक पावर कार शामिल हैं. इनमें चार डब्बे ट्रैक के पास पलट भी गए.

रात 1 बजे हुआ हादसा
कानपुर में ये ट्रेन हादसा रात करीब 1 बजे हुआ. हालांकि, राहत और बचाव कार्य जारी है. रेलवे ने इसके लिए हेल्पलाइन नंबर भी जारी किए हैं. रेलवे के अधिकारियोंने घटना के पीछे की वजह तलाशने के लिए जांच के आदेश दिए है. मौके पर एटीएस की टीम रवाना हो गई है.

वहीं, घटना के बाद करीब एक दर्जन ट्रेनों के रूट डायवर्ट किए गए हैं. हादसे के कारण कानपुर से दिल्ली हावड़ा रूट की फतेहपुर पैसेंजर समेत 10 ट्रेनों को कैंसिल कर दिया गया है. रेलवे के अधिकारियों के मुताबिक, मामूली रूप से घायल यात्रियों को इलाज के लिए कानपुर सेंट्रल रवाना कर दिया गया है. कुछ गंभीर रूप से जख्मी यात्रियों को विशेष ट्रेन से नई दिल्ली भेजा जा रहा है.

कपलिंग टूटने से हुआ हादसा

हावड़ा से दिल्ली जा रही पूर्व एक्सप्रेस एक्सप्रेस अपने निर्धारित समय से 1 बजे पर रूमा स्टेशन पार हुई और ठीक एक मिनट बाद दुर्घटनाग्रस्त हो गई. देखते ही देखते चीख-पुकार और कोहराम मच गया. हादसे के समय ट्रेन की रफ्तार करीब 100 किलोमीटर बताई जा रही है.अभी तक की जानकारी के मुताबिक, ट्रेन की कपलिंग टूटने से ट्रेन दो हिस्सों में बंट गई थी, जिससे ये हादसा हुआ. हादसे के वक्त ट्रेन के तीन डिब्बे भी पलट गए.

हेल्पलाइन नंबर जारी

घटना के कुछ वक्त बाद ही मौके पर डीएम विजय विश्वास पंत पहुंचे और उन्होंने घटना और घायलों के बारे में जानकारी दी. उन्होंने बताया कि हादसे में घायल सभी लोगों का अस्पताल में इलाज चल रहा है और राहत एंव बचाव कार्य जारी है. रेलवे ने हादसे में शिकार लोगों की मदद के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी किए हैं. (033) 26402241, 26402242, 26402243, 26413660.

भोपाल लोकसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी दिग्विजय सिंह आज दाखिल करेंगे नामांकन

0

भोपाल। भोपाल से कांग्रेस प्रत्याशी और पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह शनिवार को नामांकन दाखिल करेंगे। उन्होंने अपने ट्विटर एकाउंट में उन्होंने लिखा कि समभाव का तानाबाना भोपाल की पहचान है। ऐसी पहचान जो पुरखों ने विरासत के रूप में हमें सौंपी है। इस विरासत को सहेजने की जिम्मेदारी है। सौहार्द्र के सांचे में विकास को बुनें। विकास की दौड़ में संस्कृति और हमारी पहचान धूमिल न हो जाए।

उन्होंने लिखा कि इस चुनौती को स्वीकार कर, भोपाल को भोपाल बनाये रखते हुए इसके विकास का लक्ष्य लेकर, मां नर्मदा के आशीर्वाद और भोपाल की जनता के स्नेह व समर्थन से वे आज दोपहर नामांकन दाखिल कर रहे हैं। बता दें कि भोपाल से दिग्विजय सिंह के खिलाफ भाजपा ने साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर को मैदान में उतारा है।

बिलासपुर : छात्रा से छेड़छाड़, सहायक प्राध्यापक पर एफआईआर दर्ज

0

बिलासपुर। बिलासपुर के संट्रेल विश्वविद्यालय में छात्रा से छेड़छाड़ का मामला सामने आया है। छात्रा ने छेड़छ़ाड़ की शिकायत कोनी पुलिस थाने में दर्ज कराई है। छात्रा ने विवि के सहायक प्राध्यापक के खिलाफ छेड़खानी की शिकायत की है। कोनी पुलिस थाने में सहायक प्राध्यापक प्रवेश दलई के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली गई है। पुलिस मामले में आगे की कार्यवाही में जुटी है।

छत्तीसगढ़ : राहुल गांधी आज 3 बजे बिलासपुर और शाम 5 बजे दुर्ग में करेंगे चुनावी सभा को संबोधित

0

रायपुर। कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी शनिवार को छत्तीसगढ़ में चुनावी सभा को संबोधित करेंगे। राहुल गांधी बिलासपुर के सकरी में दोपहर 3 बजे चुनावी सभा कर बिलासपुर लोकसभा उम्मीदवार अटल श्रीवास्तव के पक्ष में प्रचार करेंगे। उसके बाद शाम 5 बजे दुर्ग लोकसभा के बैकुंठधाम में प्रतिमा चंद्राकर के पक्ष में जनसभा को संबोधित करेंगे। इस दौरान मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू सहित प्रदेश कांग्रेस के दिग्गज नेता मौजूद रहेंगे।

रायपुर : छत्तीसगढ़ सरकार के आदेश के खिलाफ लामबंद हुआ ऑटो संघ

0

रायपुर। छत्तीसगढ़ प्रदेश ऑटो संघ के अध्यक्ष जगदीश प्रसाद तिवारी ने प्रेसवार्ता में बताया है कि छत्तीसगढ़ शासन के प्रमुख सचिव ने एक आदेश जारी कर कहा है कि छत्तीसगढ़ में अब प्रदूषण, बढ़ते अपराध और वाहनों की बढ़ती संख्या के चलते ऑटो वाहन नहीं चल पाएंगे। शासन के इस आदेश के बाद आज ऑटो संघ ने सरकार के इस आदेश को मनमाना बताते हुए पूछा है कि क्या प्रदेश में बढ़ते प्रदूषण का जिम्मेदार सिर्फ ऑटो है। जगदीश प्रसाद तिवारी ने कहा कि सरकार ने पहले तो मनमाने तौर पर वाहन परमिट जारी किया और अब बंद करने की बात कर रही है। इससे ऑटो चालकों पर आजीविका का संकट मंडराने लगा है। ऑटो संघ ने कहा कि सरकार ने बढ़ते अपराध का हवाला दिया है जो कि गलत है। उन्होंने कहा कि ऑटो संघ ने पहले ही इस संबंध में पुलिस अधिकारियों को ऑटो चालकों के लिए परिचय पत्र की अनिवार्यता की बात कही थी लेकिन शासन की लाचार व्यवस्था के चलते आज भी लंबित है। शासन द्वारा जारी आदेश से संघ नाराज है। संघ ने इस आदेश को तत्काल रोकने और ऑटो चालकों के लिए सही व्यवस्था लागू करने की मांग की है।

प्रियंका चतुर्वेदी शामिल हुईं शिव सेना में, कहा महिलाओं के सम्मान के लिए करेंगी कार्य

0

मुंबई। प्रियंका चतुर्वेदी ने कांग्रेस छोड़ने के बाद शुक्रवार को शिव सेना का दामन थाम लिया।

उन्होंनेे शुक्रवार को शिव सेना प्रमुख उद्धव ठाकरे की मौजूदगी में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में शिव सेना की सदस्यता ग्रहण की।

उन्होंने संवाददाता सम्मेलन में कहा कि वह 10 साल से कांग्रेस की निस्वार्थभाव से सेवा कर रहीं थी और उन्होंने हमेशा महिलाओं के सम्मान के लिए काम किया। उन्होंने कहा कि जब एक महिला के साथ दुर्व्यवहार होता है और उसको लेकर सुध नहीं ली गई तो इससे वह आहत हुई। कांग्रेस हाईकमान को भी उन्होंने अपनी पीड़ा बताई लेकिन बदसलूकी करने वालों को बाहर का रास्ता दिखाने की बजाय फिर पार्टी में लाया गया। यह एक महिला का अपमान है और महिलाओं के सम्मान के लिए ही उन्होंने कांग्रेस छोड़ी है।

प्रियंका चतुर्वेदी ने कहा कि वह सोच-समझकर और महिलाओं के प्रति अपनी जिम्मेदारी को अच्छी तरह से समझते हुए शिव सेना में शामिल हो रही हैं। उन्होंने कहा कि वह मंबई में पली पढ़ी हैं और वह जानती हैं कि मुंबई में रहने वाले लोगों के दिलों पर शिव सेना राज करती है। शिव सेना के लिए उनके मन में विशेष सम्मान रहा है। पार्टी के युवा नेतृत्व और उनकी सोच को देखते हुए वह शिव सेना में शामिल हो रही हैं। उन्होंने कहा कि महिलाओं के सम्मान के लिए प्रतिबद्ध है और महिलाओं के सम्मान के लिए हमेशा कार्य करती रहेगीं।

राहुल के ‘न्याय’ स्कीम पर HC का कांग्रेस को नोटिस, पूछा- क्यों न इसे गरीबों को रिश्वत देना समझें

0

कांग्रेस द्वारा लोकसभा चुनाव के लिए जारी घोषणा पत्र में जिस ‘न्याय योजना’ का वादा किया गया है वह उसके लिए गले की फांस बनती दिख रही है. इलाहाबाद हाईकोर्ट ने शुक्रवार को एक याचिका की सुनवाई करते हुए कांग्रेस पार्टी को नोटिस जारी करते हुए पूछा है कि इस वादे को गरीबों को रिश्वत देने जैसा क्यों न माना जाए?

हाईकोर्ट के वकील मोहित कुमार द्वारा दाखिल जनहित याचिका की सुनवाई करते हुए चीफ जस्टिस गोविन्द माथुर और जस्टिस एसएम शमशेरी की डिवीजन बेंच ने कहा, “इस तरह की घोषणा वोटरों को रिश्वत देने की कैटगरी में क्यों नहीं? क्यों न पार्टी के खिलाफ पाबंदी या दूसरी कोई कार्रवाई की जाए?” अदालत ने इस मामले में चुनाव आयोग से भी जवाब मांगा है. कांग्रेस पार्टी और चुनाव आयोग को जवाब दाखिल करने के लिए कोर्ट ने दो हफ्ते का समय दिया है. अदालत ने माना है कि इस तरह की घोषणा रिश्वतखोरी व वोटरों को प्रभावित करने की कोशिश है.

बता दें, कांग्रेस ने अपने घोषणा पत्र में गरीबों के लिए सालाना 72 हज़ार रुपये उनकी आय सुनिश्चित करने का वादा किया है. कांग्रेस ने इस स्कीम को न्याय योजना का नाम दिया है. कांग्रेस अध्यक्ष सहित पार्टी के तमाम नेता अपने चुनाव प्रचार के दौरान इसका जमकर प्रसार कर रहे हैं. कांग्रेस का मानना है कि यह स्कीम लोकसभा चुनाव में पार्टी के लिए गेम चेंजर साबित होगी.

स्कीम के तहत कांग्रेस देश के 20 करोड़ गरीबों के खाते में 6 हजार रुपये देकर उन्हें गरीबी रेखा से बाहर निकालने का दावा कर रही है. उसके मुताबिक हर उस परिवार की न्यूनतम आय 6 हजार सुनिश्चित की जाएगी जो गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन कर रहे हैं.

रायपुर : मोदी सरकार जोंक है जो खून पी रही है : नवजोत सिंह सिद्धू

0

रायपुर। कांग्रेस के स्टार प्रचारक नवजोत सिंह सिद्धू शुक्रवार को रायपुर पहुंचे और प्रेसवार्ता लेकर मोदी सरकार पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार की नीति केवल पूंजीपतियों के लिए है। उन्होंने कहा कि मैंने कुछ दिन पहले सवाल पूछे थे उनके जवाब अभी तक नहीं आए हैं, क्योंकि इनकी नीयत खराब है। मुद्दे जो गरीब से जुड़े हैं जैसे तेल, गैस के दाम जो बढ़े हैं उनके लिए सरकार कुछ नहीं कर रही है। यह सरकार केवल पैसे वालों के लिए काम करती है गरीबों से कुछ लेना-देना नहीं है। सिद्धू ने कहा कि जैसे ही मोदी सरकार आई तो क्रूड आयल के दाम कम हुए लेकिन हमारे यहां तेल के दाम बढ़ गए।

सरकार ने डीजल की कीमत रेगुलाराइस कर दिया जिससे उसके दाम बढ़ गए। जिससे किसान सीधे-सीधे प्रभावित हुआ। सरकार ने 16 बार एक्साइज दर बढ़ाकर रिफाइनरी को सीधे फायदा पहुंचाया। सरकार ने पेट्रोल पर 263 प्रतिशत डयूटी बढ़ाई, डीजल पर 400 प्रतिशत जिससे मिडिल क्लास और किसान सीधे प्रभावित हुए। इसके ऊपर टैक्स भी लगाया जिसका असर सीधे गरीब आदमी को पड़ा। सिद्धू ने कहा कि सरकार भौंरों की तरह होती है, जो रस भी पी लेती है और फूल को कुछ नहीं होता पर मोदी सरकार जोंक बन गई है जो खून पी रही है। इसलिए तो मैं कहता हूं कि चौकीदार चोर है।

गलती से भाजपा को वोट दे दिया तो काट ली अपनी उंगली

0

बुलंदशहर। बहुजन समाज पार्टी का एक कट्टर समर्थक युवक धोखे से भाजपा को वोट देने के कारण इतना व्यथित हो गया कि उसने अपनी उस उंगली को ही काट डाली जिसमें चुनाव के बाद स्याही लगाई गई थी। घटना बुलंदशहर के पास के एक गांव की है। बसपा समर्थक युवक का नाम पवन कुमार है। पवन ने बताया कि उसने हाथी की बजाए गलती से कमल के निशान वाला बटन दबा दिया था। पवन ने कहा कि वह बहुजन समाज पार्टी के उम्मीदवार योगेश वर्मा को वोट देना चाहते थे, लेकिन उन्होंने बीजपी के वर्तमान सांसद भोला सिंह को वोट दे दिया। जब उससे पूछा गया कि क्या उसने किसी दबाव में भाजपा को वोट दिया तो उसने इस बात से साफ  इनकार कर दिया।  गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश की 80 में से आठ संसदीय सीटों पर गुरुवार को दूसरे चरण के मतदान के दौरान वोट डाले गए थे।