Home Blog Page 2817

IT मंत्रालय के आदेश पर YouTube ने हटाए विंग कमांडर अभिनंदन के 11 वीडियो

0

सूचना और प्रौद्योगिकी (IT) मंत्रालय के कहने के बाद गूगल के स्वामित्व वाली कंपनी यूट्यूब ने भारतीय वायुसेना के पाइलट अभिनंदन वर्धमान के 11 आपत्तिजनक वीडियो को हटा दिए हैं.

आईटी मंत्रालय के अधिकारियों ने बताया कि उन्होंने विंग कमांडर अभिनंदन के 11 वीडियो को हटाने के लिए कहा था. इस आदेश के बाद उसे यूट्यूब से हटा दिया गया है. इसको लेकर Google के एक प्रवक्ता ने अपने बयान में कहा, “हम जहां भी संभव हो अधिकारियों से वैध कानूनी अनुरोधों का पालन करते हैं, और ऐसे कॉन्टेंट को जल्द से जल्द हटाने का काम करते हैं.”

 

आज भारत लौटेंगे विंग कमांडर अभिनंदन

भारतीय वायुसेना के विंग कमांडर अभिनंदन को पाकिस्तान शुक्रवार को रिहा करेगा. सूत्रों के अनुसार, वायुसेना का एक प्रतिनिधिमंडल आज कमांडर अभिनंदन को लेने वाघा बॉर्डर जाएगा. इसके अलावा एयरफोर्स के विंग कमांडर अभिनंदन के माता -पिता भी उन्हे रिसीव करने के लिए दिल्ली एयरपोर्ट से अमृतसर जाने के लिए रवाना हो गए हैं. वे रात को ही दिल्ली एयरपोर्ट पर पहुंच गए थे. उम्मीद की जा रही है कि वह आज दोपहर 1 बजे के बाद बाघा बॉर्डर से भारत में प्रवेश करेंगे. खतरे को देखते हुए बाघा बॉर्डर इलाके में BSF की टीम की ओर से सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है.

आपके जीवन पर होगा सीधा असर, आज से होंगे 6 बड़े बदलाव!

0

शर्मनाक : लोगो ने वृद्ध महिलाओं को डायन बता कर पीट-पीटकर ली जान

0

लड़ैयाटाड़ थाना क्षेत्र के सवैया गोपालीचक गांव में दो वृद्ध महिलाओं को गांव के ही 8 लोगों ने डायन बताकर लाठी-डंडे से पीट-पीटकर मार डाला। मृत महिलाएं सवैया गांव निवासी स्व. गाजो मांझी की 65 वर्षीय पत्नी प्रमिला देवी एवं स्व. वैशाखी मांझी की 70 वर्षीय पत्नी कपूरवा देवी थीं।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसारमृतका के परिजन मुंशी मांझी ने बताया कि गांव के लोगों ने मेरी मां व एक अन्य महिला को डायन बता कर घर से खींच कर पीट पीटकर मार डाला। उसके बाद शवों को पथरी पहाड़ी के पास ले जाकर दफना दिया। आराेपियों ने धमकी दी कि अगर इसकी शिकायत थाना में करोगे तो तुम्हें भी जान से मार देंगे। परिजनों ने बताया कि घटना में शामिल ग्रामीणों के विरुद्ध थाने में लिखित शिकायत की गई है। गांव के साधु मांझी का 30 वर्षीय पुत्र मनीष पिछले 15 दिनों से बीमार चल रहा था। 24 फरवरी को इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। मनीष की मां नीरू का कहना था कि पुत्र पर जादू टोना किया गया था। इससे उसके पूरे शरीर में जलन हो रही थी। शरीर की चमड़ी झुलस कर गिरने लगी थी।

इसके बाद मनीष को चिकित्सक से दिखाया गया लेकिन चिकित्सक को भी मनीष की बीमारी समझ में नहीं आई। इससे मृतक के परिजनों को शक हुआ कि बीमारी के पीछे इन्हीं दो वृद्ध महिलाओं का हाथ है।

मनीष के परिजनों सहित ग्रामीणों ने दोनों वृद्ध महिलाओं को चेतावनी दी थी कि मनीष को ठीक करो या फिर अंजाम भुगतने को तैयार रहो। उधर, मनीष की हालत में सुधार नहीं हो रहा था। 24 फरवरी को ही उसकी मौत हो गई। इसके बाद ग्रामीणों ने दोनों वृद्धाओं की पीट-पीटकर हत्या कर दी एवं शव को पथरी पहाड़ी के पास ले जाकर दफना दिया।

मृतका के परिजनों का कहना है उन लोगों ने इसकी लिखित शिकायत थाना में की है। वहीं इस संबंध में थानाध्यक्ष मिंटू कुमार ने बताया कि अभी तक किसी ने मामले से संबंधित आवेदन नहीं दिया है। आवेदन मिलने पर जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी।
-सांकेतिक तस्वीर

अगले पांच सालों में शहर में दौड़ेगी METRO, कानपुर और आगरा के लोगों के लिए खुशखबरी

0

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि मेट्रो परियोजनाओं के क्रियान्वयन से आगरा व कानपुर की जनता को भी विश्वस्तरीय आवागमन की सुविधा उपलब्ध हो जाएगी.

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने केंद्रीय मंत्रिपरिषद द्वारा कानपुर और आगरा की मेट्रो रेल परियोजनाओं को मंजूरी देने को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रति आभार जताया है. मुख्यमंत्री ने प्रदेशवासियों और खासतौर पर आगरा तथा कानपुर की जनता को बधाई देते हुए कहा कि प्रधानमंत्री ने प्रदेश के इन दो महत्वपूर्ण महानगरों को बड़ी सौगात दी है.

मुख्यमंत्री ने कहा कि मेट्रो परियोजनाओं के क्रियान्वयन से आगरा व कानपुर की जनता को भी विश्वस्तरीय आवागमन की सुविधा उपलब्ध हो जाएगी. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री के मार्गदर्शन और केंद्र सरकार के सहयोग से उत्तर प्रदेश के विकास संबंधी राज्य सरकार के प्रयासों को निरंतर गति मिल रही है.

आपको बता दें कि केंद्रीय मंत्रिमंडल ने गुरुवार को कानपुर और आगरा मेट्रो रेल परियोजनाओं को मंजूरी दी. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट की बैठक में इस आशय का निर्णय किया गया. सरकारी विज्ञप्ति के मुताबिक, कानपुर मेट्रो रेल परियोजना के तहत आईआईटी से नौबस्ता तक 23.785 किलोमीटर तक का कोरिडोर बनाया जाएगा. इसके कुछ हिस्से भूमिगत और कुछ हिस्से जमीन से ऊपर होंगे.

कानपुर मेट्रो के 22 स्टेशन होंगे जिसमें 14 स्टेशन भूमिगत और 8 स्टेशन जमीन से ऊपर होंगे. इस परियोजना पर 11,076.48 करोड़ रुपये की लागत आएगी. वहीं, आगरा परियोजना की अनुमानित लागत 8,379.62 करोड़ रुपये आएगी. देानों शहरों की परियोजनाओं को पांच सालों में पूरा किया जाएगा. आगरा में मेट्रो के दो कारिडोर होंगे जो ताजमहल, आगरा किला, सिकंदरा, अंतरराज्यीय बस अड्डे, रेलवे स्टेशन, मेडिकल कालेज और अन्य को जोड़ेंगे.

Live: विंग कमांडर के ‘अभिनंदन’ को तैयार पूरा देश, अटारी बॉर्डर से लौटेंगे स्वदेश

0

पाकिस्तान शुक्रवार को इंडियन एयरफोर्स के विंग कमांडर अभिनंदन को भारत वापस भेजेगा। सूत्रों के अनुसार, वायुसेना का एक प्रतिनिधिमंडल आज कमांडर अभिनंदन को लेने वाघा बॉर्डर जाएगा। भारत के सख्त कदम के बाद पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने विंग कमांडर अभिनंदन को वापस भेजने की बात कही थी। अभिनंदन के माता-पिता भी वाघा बॉर्डर पर मौजूद रहेंगे, वे देर रात दिल्ली एयरपोर्ट पहुंचे जहां तमाम लोगों ने उनका जोरदार स्वागत किया। इसके पहले पाकिस्तान के विदेश मंत्री कुरैशी ने भारत के सामने अभिनंदन की रिहाई को लेकर शर्त रखी थी लेकिन भारत सरकार से दो टूक कह दिया था कि विंग कमांडर की आड़ में पाकिस्तान कोई समझौता करने की गलती ना करे।

बिहार: पुलिस ने किया छात्र नेताओं पर लाठीचार्ज, वीकेएसयू की सीनेट बैठक के दौरान हंगामा

0

बिहार के आरा जिले में वीर कुंवर सिंह यूनिवर्सिटी (Veer Kunwar Singh University) के सीनेट की बैठक के शुरू होने से पहले ही छात्र संगठनों ने जमकर हंगामा किया। हंगामा कर रहे छात्रों पर पुलिस ने लाठीचार्ज कर दिया। जिसमें एक दर्जन छात्र घायल हो गए। लाठीचार्ज के बाद करीब दो घंटे तक विवि परिसर रणक्षेत्र में तब्दील रहा। जिसे लेकर भगदड़ मच गई।

सीनेट का विरोध कर रहे थे छात्र नेता

बता दें कि बैठक के दौरान आइसा और एबीवीपी छात्र संगठन के कार्यकर्ता जबरन यूनिवर्सिटी परिसर के मुख्य गेट को तोड़ते विश्वविद्यालय परिसर में घुस गए और कुलपति के खिलाफ जमकर आक्रोशपूर्ण प्रदर्शन किया। इस दौरान छात्र कार्यकर्ताओं की पुलिस से जमकर धक्का-मुक्की भी हुई। जिसके बाद हंगामा करते हुए छात्र कार्यकर्ता सीनेट के बैठक स्थल के भवन के पास पहुंच गए और जमकर हंगामा किया। बता दें कि प्रदर्शन कर रहे छात्र नेता विश्वविद्यालय परिसर के विज्ञान भवन में आयोजित सीनेट की बैठक में शामिल होने और छात्र हितों से जुड़े मुद्दों को बैठक में उठाये जाने की मांग कर रहे थे।

 

प्रदर्शन कर छात्रों पर पुलिस ने किया लाठीचार्ज

प्रदर्शन कर रहे छात्र नेताओं को पुलिस ने जैसे ही सीनेट बैठक स्थल जाने से रोका छात्र कार्यकर्ता आक्रोशित हो गए। जिसके बाद पुलिस ने प्रदर्शन कर रहे छात्रों को बलपूर्वक खदेड़ते हुए उनपर जमकर लाठियां भांजी। पुलिस के लाठीचार्ज में 10 से ज्यादा छात्र नेताओं को गंभीर चोट आई है। जख्मी छात्र कार्यकर्ता एबीवीपी और आइसा के बताए जाते हैं। इधर लाठियां बरसाने के बाद पुलिस ने प्रदर्शन और हंगामा कर रहे एबीवीपी और एनसयूआई के 14 से ज्यादा छात्र नेताओं को हिरासत में ले लिया।

 

कुलपति ने दिया आश्वासन

घटना की गंभीरता को देखते हुए हंगामा कर रहे छात्र नेताओं से मिलने कुलपति डॉ. नन्दकिशोर साह पहुंचे और छात्र नेताओं से मांगपत्र लेते हुए उनकी मांगों पर विचार करने का आश्वासन दिया। इधर, सीनेट के विरोध के दौरान छात्र नेताओं और कार्यकर्ताओं पर हुए पुलिसिया लाठीचार्ज की आइसा, एबीवीपी, एनसयूआई और छात्र राजद कार्यकर्ताओं ने निंदा करते हुए भविष्य में विश्वविद्यालय प्रशासन के खिलाफ उग्र आंदोलन की चेतावनी दी है।

बॉर्डर पर तिरंगा लेकर पहुंचे लोग, फाइटर पायलट का ‘अभिनंदन’

0

भारतीय वायुसेना के विंग कमांडर अभिनंदन वर्तमान आज पाकिस्तान से अपने वतन लौट आएंगे. पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने गुरुवार को उन्हें भारत को सौंपने का ऐलान किया. संसद के संयुक्त सत्र को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि भारतीय पायलट को शुक्रवार को भारत को लौटा दिया जाएगा. अभिनंदन वर्तमान का विमान बुधवार को पाक अधिकृत कश्मीर में गिर गया था. जिसके बाद उनको पाकिस्तान ने कस्टडी में ले लिया था.

पायलट के ‘अभिनंदन’ की तैयारियां

इंडियन एयरफोर्स के फाइटर पायलट अभिनंदन वर्तमान के स्वागत की तैयारियां शुरू हो चुकी हैं. अटारी-वाघा बॉर्डर पर उनके स्वागत के लिए लोग तिरंगा लेकर पहुंचे हैं.

अभिनंदन के 11 वीडियो यूट्यूब से हटे

केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने बताया, ”हमारे पास शिकायतें आईं कि पाकिस्तान की तरफ से यूट्यूब पर विंग कमांडर (अभिनंदन) के अपमानजनक वीडियो अपलोड किए गए हैं. हमने यूट्यूब को नोटिस भेजा. इस पर कार्रवाई करते हुए उसने ऐसे 11 वीडियो हटा दिए.”

अभिनंदन को लेने जाएगा वायुसेना का प्रतिनिधिमंडल

न्यूज एजेंसी पीटीआई ने आधिकारिक सूत्रों के हवाले से बताया है कि वायुसेना का एक प्रतिनिधिमंडल शुक्रवार को विंग कमांडर अभिनंदन को लेने वाघा बॉर्डर पर जाएगा.

अभिनंदन की वापसी को लेकर यह बोले पंजाब के मुख्यमंत्री

पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से कहा, ”नरेंद्र मोदी जी, मैं पंजाब के सीमावर्ती इलाकों का दौरा कर रहा हूं और अभी मैं अमृतसर में हूं. मुझे पता चला है कि पाकिस्तान सरकार ने वाघा से अभिनंदन वर्तमान को रिहा करने का फैसला किया है. वहां जाकर उनका स्वागत करना मेरे लिए सम्मान की बात होगी.”

भारत-पाक मामले से लगातार जुड़े हैं हम: अमेरिका

अमेरिकी विदेश मंत्री माइक पोम्पियो ने कहा, ”हम भारत और पाकिस्तान के मामले से लगातार जुड़े थे और अभी भी जुड़े हैं. कल मैंने दोनों देशों के नेताओं के साथ फोन पर बात की थी, यह पक्का करने के लिए कि अच्छी खबर मिले. मैंने उनसे कहा कि ऐसी कोई गतिविधि ना की जाए जिससे तनाव बढ़े.”

पाकिस्तानी प्रधानमंत्री इमरान खान ने गुरुवार को संसद के संयुक्त सत्र को संबोधित करते हुए ऐलान किया कि भारतीय पायलट (विंग कमांडर अभिनंदन) को शुक्रवार को रिहा किया जाएगा.

विपक्ष के नेता शहबाज शरीफ ने जब संसद में बोलना शुरू किया तो इमरान ने उन्हें रोकने के लिए माफी मांगी और भारतीय पायलट को रिहा किए जाने का ऐलान किया.

बड़ी खबर : पाकिस्तान में ही है पुलवामा हमले का गुनहगार आतंकी मसूद, पाक विदेश मंत्री ने कहा, बहुत बीमार है

0

पुलवामा हमले के बाद भारत की जबावी कार्रवाई से घबराए पाकिस्तान ने बड़ा कबूलनामा किया है। पाकिस्तान ने आखिरकार स्वीकार किया है जैश-ए-मोहम्मद का सरगना आतंकी मसूज अजहर पाकिस्तान में ही मौजूद है। पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी ने मसूद अजहर को लेकर स्वीकार किया कि वो पाकिस्तान में ही मौजूद है। महमूद कुरैशी ने कहा कि मसूद अजहर पाकिस्तान में ही है, लेकिन वह बहुत बीमार है। वह इस हद तक अस्वस्थ है कि वह अपना घर नहीं छोड़ सकता।

पाकिस्तान की ड्रामेबाजी

हालांकि एक बार फिर से पाकिस्तान की ड्रामेबाजी शुरू हो गई और पाकिस्तान के विदेश मंत्री ने कहा कि अगर भारत हमें सबूत देता है, जो पाकिस्तान की अदालत को स्वीकार्य है, तो हम मसूद को गिरफ्तार करेंगे। हालांकि वो भूल गए कि भारत ने ना जाने कितनी बार मसूज अजहर के खिलाफ सबूत सौंपे है। पाकिस्तान के विदेश मंत्री ने कबूला कि भारतीय वायुसेना द्वारा किए गए एयर स्ट्राइक में मसूज अजहर पर कार्रवाई की बात की। उन्होंने ये भी माना कि पुलवामा हमले के पीछे जैश ए मोहम्मद के सरगना मसूद अजहर का ही हाथ है।

 

पाकिस्तान का बड़ा कबूलनामा

गौरतलब है कि कूटनीतिक दबाव और भारतीय सेना के साहस के सामने पाकिस्तान ने हार मान ली है। पाकिस्तान ने न केवल विंग कमांडर अभिनंदन को बिना किसी शर्त छोड़ने की पेशकश की है तो वहीं भारत से बातचीत की लगातार कोशिश कर रहा है। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से फोन पर बातचीत करना चाहते हैं। इसके लिए पाकिस्तान ने आधिकारिक तौर पर भारत सरकार के पास प्रस्ताव भेजा है, लेकिन भारत की ओर से इसकी अभी कोई पुष्टि नहीं की गई है।

 

बातचीत की पेशकश

पाकिस्तानी विदेश मंत्री ने कहा कि भारत-पाकिस्तान के बीच स्थिति गंभीर है। उन्होंने कहा कि मेरा संदेश भारतीयों के लिए है कि पाकिस्तान में नई सरकार है जिसका नया एजेंडा है। उन्होंने भारत के सामने अप्रत्यक्ष रूप से बातचीत का प्रस्ताव रखते हुए लिखा कि यह भारत के लिए भी एक मौका है। हम देश में आर्थिक प्रगति चाहते हैं। पाकिस्तान की नई सरकार अफगानिस्तान सहित पूर क्षेत्र में शांति चाहती है। हम किसी भी हालत में पाकिस्तानी जमीन का भारत सहित किसी भी देश के खिलाफ आतंकवाद के खिलाफ इस्तेमाल नहीं होने देंगे।

पाक पीएम इमरान खान बोले- हम बैठकर हर मसला हल करने को तैयार

0

 भारतीय वायुसेना की एयर स्ट्राइक के बाद दोनों देशों के बीच सीमा पर चल रहे तनाव के बाद आज पाकिस्तान के पीएम इमरान खान ने बातचीत से मसले हल करने की बात कही है। इमरान खान ने कहा है कि पाकिस्तान नहीं चाहता की दहशतगर्दी के लिए उसकी जमीन का इस्तेमाल हो। इमरान ने कहा कि मैं हिन्दुस्तान से कहना चाहता हूं कि हम लोग अक्ल और भरोसे से काम लें। उन्होंने कहा कि दुनिया में इससे पहले जो जंग हुई तो है लेकिन इसका पता नहीं चला कि वो खत्म कब होंगी।

पुलवामा से जुड़े मसले पर बैठ कर हल निकालें

इमरान खान ने कहा, जंग छिड़ने के बाद यह मेरे या नरेंद्र मोदी के कंट्रोल में नहीं रह जाएगा। इमरान ने कहा, हमने भारत तो न्यौता दिया है कि पुलवामा से जुड़े मसले पर बैठ कर हल निकालें। उन्होंने कहा कि पहला विश्व युद्ध महीनों में खत्म होना था जिसे 6 साल लग गए। दूसरे विश्व युद्ध में हिटलर ने सोचा था कि वह रूस को फतह कर लेगा, लेकिन उसे मुंह की खानी पड़ी। आतंक के खिलाफ लड़ाई में क्या अमेरिका ने सोचा था कि अफगानिस्तान में इतने लंबे वक्त तक फंसे रहेंगे, ऐसे ही वियतनाम युद्ध में भी पता नहीं था कि वह इतने दूर तक जाएगा।

आज हमने इसलिए एक्शन लिया हमें दिखाना था कि हम भी जवाब दे सकते हैं

इमरान खान ने कहा कि, मैंने कहा था कि अगर भारत कोई एक्शन लेता है तो हमारी मजबूरी होगी जवाब देगा। कल सुबह जो एक्शन लिया गया, मेरी आर्मी चीफ और एयर चीफ से बात हुई। हमने तब एक्शन नहीं लिया क्योंकि हमें पता नहीं था कि कितना नुकसान हुआ है। हमारा मकसद था कि कोई कोलैटरल डैमेज ना हो। आज हमने इसलिए एक्शन लिया हमें दिखाना था कि हम भी जवाब दे सकते हैं।

मुझे पता है कि भारत पुलवामा हमले के दर्द से गुजर रहा है

इमरान खान ने कहा ,’मुझे पता है कि पुलवामा में जो कुछ हुआ है, उसके बाद भारत जिस दर्द से गुजर रहा है वह मुझे पता है। पिछले 10 वर्षों से, मैं कई अस्पतालों में गया हूँ, बम विस्फोट पीड़ितों को देखा है। मुझे पता है कि मरने वालों के परिवारों के साथ क्या होता है। इमरान खान ने भारत से यह कहा कि युद्ध हमारी समस्या का समाधान नहीं है। पुलवामा अटैक में आपके यहां जो भी कैजुअलिटी हुई है उसकी जानकारी और सुबूत हमें दें, हम कार्रवाई करेंगे। भारत और हमारे पास जो हथियार है, उसके बाद युद्ध का क्या नतीजा होगा? क्या हम युद्ध के परिणाम को अफोर्ड कर पायेंगे।

इमरान खान बोले, ‘जंग छिड़ी तो मेरे और नरेंद्र मोदी के हाथ में नहीं रहेगा कंट्रोल’

0

भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ रहे तनाव के बीच पाक प्रधानमंत्री इमरान खान ने कहा है कि पाकिस्तान नहीं चाहता की दहशतगर्दी के लिए उसकी सरज़मीं का इस्तेमाल हो. इमरान ने कहा, ‘मैं हिन्दुस्तान से कहना चाहता हूं कि हम लोग अक्ल और भरोसे से काम लें. उन्होंने कहा कि दुनिया में इससे पहले जो जंग हुई  तो है लेकिन इसका पता नहीं चला कि वो खत्म कब होंगी.’

पाक पीएम ने कहा, ‘पहला विश्व युद्ध 6 साल चला, दूसरे में हिटलर रूस को जीतना चाहता था लेकिन ऐसा नहीं हो सका. वॉर ऑन टेरर में अमेरिका अफगानिस्तान में 17 साल फंसा रहा.’

इमरान खान ने कहा, ‘जंग छिड़ने के बाद  यह मेरे या नरेंद्र मोदी के कंट्रोल में नहीं रह जाएगा.’ इमरान ने कहा, हमने नरेंद्र मोदी को दावत दी की वो आए और पुलवामा से जुड़े मसले पर बैठ कर हल निकालें.’ इमरान खान ने कहा ,’मुझे पता है कि पुलवामा में जो कुछ हुआ है, उसके बाद भारत जिस दर्द से गुजर रहा है वह मुझे पता है. पिछले 10 वर्षों से, मैं कई अस्पतालों में गया हूँ, बम विस्फोट पीड़ितों को देखा है. मुझे पता है कि मरने वालों के परिवारों के साथ क्या होता है.’