Home Blog Page 2819

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का ट्वीट कहा : एयर स्ट्राइक पर, ‘वायुसेना को हमारा सलाम’

0

जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में 14 फरवरी को आतंकी हमले के बाद भारत ने मंगलवार को बड़ी कार्रवाई की है. एयरफोर्स ने पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (Pok) में आतंकियों के ठिकानों पर हमला कर उनके कैंप को नष्ट कर दिया है. इसमें बड़े पैमाने पर आतंकियों के मारे जाने के अनुमान लगाए जा रहे हैं. वायु सेना की इस कार्रवाई के बाद देश भर से प्रतिक्रियाएं आ रही हैं. सभी सेना की इस कार्रवाई की प्रशंसा हो रही है. लोग इस कार्रवाई को पुलवामा हमले के बदले के रूप में भी देख रहे हैं.

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भी भारतीय वायुसेना की एयर स्ट्राइक पर प्रतिक्रिया दी है. सीएम भूपेश बघेल ने ट्वीट कर लिखा है- ‘भारतीय वायुसेना को हमारा सलाम. हमें देश के इन जवानों के साहस और शौर्य पर गर्व है. आतंकवाद को अब जड़ से उखाड़ने का वक्त आ गया है. सीएम के इस ट्वीट पर लोगों की प्रतिक्रियाएं आ रही हैं.’

https://twitter.com/bhupeshbaghel/status/1100253381606690818

 

बता दें कि पुलवामा में बीते 14 फरवरी को सीआरपीएफ के काफिले पर आतंकवादी हमला किया गया था. इसमें सीआरपीएफ के 40 जवान शहीद हो गए थे. इसके बाद छिपे आतंकियों से मुठभेड़ में चार अन्य जवान भी शहीद हुए थे. इस घटना के बाद पूरे देश में आक्रोश का माहौल था. पूरे देश से आतंकवादियों पर कार्रवाई की मांग की जा रही थी.

 

छत्तीसगढ़ : एक लाख के जेवर और रुपये कर दिए पार

0

रायपुर। अमरकंटक एक्सप्रेस में एक चोर ने चोरी की वारदात को अंजाम देते हुए एक महिला के बैग में रखे करीब 58 हजार रुपये कीमत के जेवर और 15 हजार रुपये नगद पार कर लिए। चोर ने बड़े ही शातिर अंदाज में लोगों की नजर से बचते हुए बैग को ब्लेड से काटा और कीमती सामान व रकम ले कर गायब हो गया। महिला ने इस घटना की शिकायत जीआरपी थाने में की है।

मिली जानकारी के मुताबिक रायपुर की रहने वाली कृति भटनागर भोपाल से अमरकंटक एक्सप्रेस में रायपुर में आने के लिए रवाना हुई थीं। वे थर्ड एसी कोच में सफर कर रही थीं। सुबह उनकी नजर अपने ट्रॉली बैग पर पड़ी तो वह साइड से कटा हुआ था। जांच करने पर पाया कि उसमें रखे सोने-चांदी के जेवर और 15 हजार रुपये गायब थे। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। चोर की तलाश की जा रही है।

पूरे पाकिस्तान को उड़ा दो.. – बोली शहीद हेमराज की पत्नी

0

कोटा। भारतीय वायु सेना ने पाकिस्तान में घुसकर बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया तो यहां कश्मीर के पुलवामा में आतंकी हमले में शहीद हुए कोटा के सपूत हेमराज मीणा की पत्नी बीरांगना मधुवाला ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी जी से यही उम्मीद थी।

हम पहले सोए हुए थे। अब जागो, नहीं तो पूरे भारत को पाकिस्तान उड़ा देगा। आज उनके ऊपर हमला हुआ, ऐसे और हमले होने चाहिए। पूरे पाकिस्तन का उड़ा देना चाहिए।

जो आतंकवादी छिपे हैं, उनको बाहर निकाल कर मारना चाहिए। मोदीजी से कहना चाहती हूं कि धारा ३७० धारा को जरूर से जरूर हटाना चाहिए।

पाकिस्तान के आतंकी ठिकानों पर हवाई हमले के बाद कश्मीर में बढ़ा तनाव

0

भारतीय वायु सेना के लड़ाकू विमानों के पाकिस्तान के क्षेत्र में अंदर जाकर आतंकी शिविरों को ध्वस्त करने के बाद कश्मीर में मंगलवार को तनाव की स्थिति पैदा हो गई. पाकिस्तान अधिकृत क्षेत्र में भारतीय वायुसेना द्वारा आज तड़के किए गए हमले को लेकर श्रीनगर और घाटी के अन्य बड़े शहरों के निवासियों को छोटे छोटे समूहों में बातचीत करते हुए देखा गया.

भारत औए पाकिस्तान के बीच सभी युद्धों को देखने वाले अब्दुल गनी डार (80) ने कहा, ‘हम उम्मीद करते हैं कि यह यहीं समाप्त हो जाएगा और इसमें वृद्धि नहीं होगी. यदि शत्रुता में वृद्धि होती है तो इससे नियंत्रण रेखा के दोनों ओर रह रहे लोग सबसे अधिक प्रभावित और पीड़ित होंगे.’ पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला सहित कई लोगों ने दो परमाणु शक्ति संपन्न देशों के बीच एक पूर्ण युद्ध की संभावना को लेकर सोशल मीडिया पर अपना डर व्यक्त किया है

इंदौर में ही होगी स्वाइन फ्लू, ई बोला और हेपेटाइटिस बी की जांच

0

इंदौर,  एमजीएम मेडिकल कॉलेज में सोमवार को वायरल रिसर्च डायग्नोस्टिक लैब का शिलान्यास चिकित्सा शिक्षा मंत्री डॉ. विजयलक्ष्मी साधौ ने किया। लैब बनने से स्वाइन फ्लू, डेंगू, चिकनगुुनिया, ई बोला व हेपेटाइटिस बी के वायरस की जांच इंदौर में ही हो सकेगी। इसके लिए भोपाल या जबलपुर की लैब पर निर्भर नहीं रहना पड़ेगा। इंदौर सहित संभाग के सभी मरीजों को इसका लाभ मिल सकेगा।

शिलान्यास कार्यक्रम में पहुंचीं डॉ. साधौ ने कहा कि समाज के हर वर्ग को बेहतर इलाज मिले, यह सरकार की पहली प्राथमिकता रहेगी। लोग प्राइवेट अस्पतालों में जाते हैं। जब वहां गंभीर स्थिति होती है तो एमवायएच भेज दिया जाता है। डॉक्टरों को अपने काम के दौरान कई परिस्थितियों से गुजरना पड़ रहा है। अस्पतालों में मरीजों की संख्या बढ़ने लगी है। इसके बाद भी वहां आने वाले सभी लोगों को इलाज मिल रहा है। लोगों को भी डॉक्टरों का सम्मान करना चाहिए।

उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में आज भी इलाज की कमी है जिसे लेकर सरकार सुविधा व स्टाफ दोनों बढ़ाने पर काम कर रही है। विधानसभा में ऑर्गन ट्रांसप्लांट का संकल्प पारित कराया गया है। इससे लिवर, किडनी व हार्ट ट्रांसप्लांट के रास्ते खुल सकेंगे। इसके लिए मेडिकल कॉलेजों में बनाए जा रहे सुपर स्पेशिएलिटी अस्पतालों में सुविधा उपलब्ध कराएंगे।

पांच से छह माह में होगी तैयार

कार्यक्रम में मौजूद संभागायुक्त आकाश त्रिपाठी ने बताया कि अभी जो सैंपल जांच के लिए भेजे जा रहे हैं, वे भोपाल से दो से तीन दिन में पहुंचते हैं। शहर में लैब बनने से जांच रिपोर्ट जल्द मिलेगी। पांच से छह माह में कॉलेज के वायरोलॉजी विभाग के अधीन यह लैब बनकर तैयार होगी। लैब के लिए पद स्वीकृत करने का काम हो रहा है। जल्द ही उपकरण उपलब्ध कराने का भी प्रस्ताव तैयार किया जाएगा। एमजीएम मेडिकल कॉलेज की डीन डॉ. ज्योति बिंदल ने बताया कि नई तकनीक से जांच होने पर मरीजों को बेहतर इलाज मिल सकेगा।

दिल्‍ली विधानसभा में AAP-BJP विधायक एकजुट, लगे एयरफोर्स और भारत माता जिंदाबाद के नारे

0

बालाकोट में हमले के बाद भारतीय वायुसेना की जांबाजी को सलाम करते हुए दिल्ली विधान सभा में एयरफोर्स और भारत माता जिंदाबाद के नारे लगे. सभी आम आदमी पार्टी के साथ बीजेपी विधायकों ने सदन में नारे लगाये. हालांकि इसके बाद बीजेपी विधायक बधाई संदेश पढ़ना चाहते थे जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भी बधाई दी गयी थी. इसपर विधानसभा स्पीकर ने अनुमति नहीं दी और हंगामा हुआ.

सदन में हंगामा करने के चलते बीजेपी विधायक विजेंदर, ओपी शर्मा, और जगदीश प्रधान को मार्शल आउट किया गया. इस दौरान ओपी शर्मा ने कहा कि मोदी क्या पाकिस्तान के हैं कि उनका नाम नहीं लेंगे.  वो हमारे प्रधानमंत्री हैं. वहीं सिरसा ने कहा कि ये केजरीवाल सरकार सैनिकों को बधाई तक नहीं देना चाहती.

हालांकि भाजपा के अाराेपों पर आप नेता सौरभ भारद्वाज ने कहा, ‘हमारी सेना का क्रेडिट ये लोग मोदी जी को देना चाहते हैं.  जब जवान शहीद हुए तो मोदी जी फोटो खिंचवाने में लगे थे. कोट पहनकर गंगा नहाते हैं. ये सेना की उपलब्धि है. ये तो अभी शुरुआत है.

भारत-पाक सीमा के पास रहने वाले लोग बोले- हमें लगा जंग शुरू हो गई

0

जम्मू-कश्मीर में लाइन ऑफ कंट्रोल के करीब रहने वाले निसार अहमद भी बाकी निवासियों की तरह उस वक्त डर गए जब भारती वायुसेना के विमाम हवा में मंडराने लगे. पुंछ के मेंढर सेक्टर में LoC के पास रहने वाले निसार अहमद ने कहा, ‘मैं यह हो सोचते हुए हक्का बक्का रह गया था कि युद्ध शुरू हो गए हैं.’

निसार ने कहा, ‘जब हमें तेज आवाज सुनाई दी तब हम सो रहे थे. अन्य निवासियों ने कहा कि वह हमने अपने बच्चों को सीने से लगा लिया और हमारे घर में हर कोई रोने लगा. हम बम गिराए जाने का इंतजार कर रहे थे.’

पाकिस्तान : पाक संसद में लगे इमरान खान मुर्दाबाद के नारे

0

पुलवामा आतंकी हमले के बाद पाकिस्तान को सबक सिखाने के लिए भारतीय वायुसेना ने सर्जिकल स्ट्राइक की है।भारत की इस एयर स्ट्राइक को लेकर पाकिस्तान में हड़कंप मच गया है। पाकिस्तान की संसद में हंगामा के बीच इमरान खान मुर्दाबाद के नारे लगे। इमरान को शेम-शेम कहकर बेइज्जती की गई।

वायुसेना ने मंगलवार तड़के पाकिस्तान में घुसकर जैश-ए-मोहम्मद के आतंकी ठिकानों को तबाह किया। वायुसेना के करीब 12 मिराज विमानों ने इस ऑपरेशन को अंजाम दिया। मंगलवार को विदेश मंत्रालय की तरफ से इस ऑपरेशन की पुष्टि भी की गई है। हालांकि, पाकिस्तान ने किसी तरह के बड़ा नुकसान होने से इनकार किया है। इस एयर स्ट्राइक के बाद सीमा पर एयर डिफेंस सिस्टम हाई अलर्ट पर है।

विदेश सचिव विजय गोखले ने पाकिस्तान में हुई वायुसेना की कार्रवाई के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि पाकिस्तान की ओर से लगातार बढ़ते हमलों के बीच बड़ी कार्रवाई की जरूरत थी। पिछले दो दशक से जैश-ए-मोहम्मद पाकिस्तान में एक्टिव है। भारत लगातार जैश के खिलाफ कार्रवाई की मांग करता रहा है।

रायपुर : निर्वाचन प्रक्रिया को सुगम बनाने में जिला से लेकर बूथ स्तर के अधिकारियों की भूमिका अहम : श्री सुब्रत साहू

0

मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्री सुब्रत साहू ने कहा है कि निर्वाचन की सुगमता और सफलता के लिये जिला से लेकर बूथ स्तर के अधिकारियों की भूमिका अहम है। उन्होंने कहा कि विश्वसनीयता, निष्पक्षता और पारदर्शिता बनाये रखते हुए निर्वाचन कार्य सम्पन्न कराना हमारी सफलता है। उन्होंने कहा कि निर्वाचन से जुड़ी हमारी हर गतिविधि में यह प्रदर्शित भी होना चाहिए।

श्री साहू लोकसभा निर्वाचन-2019 की तैयारियों के सिलसिले में प्रदेश के सहायक रिटर्निंग अधिकारियों तथा उप जिला निर्वाचन अधिकारियों के पहले समूह के दो दिवसीय सर्टिफिकेशन कोर्स के शुभारंभ अवसर पर संबोधित कर रहे थे। दूसरे समूह का प्रशिक्षण 27 तथा 28 फरवरी को होगा।

इस दौरान अतिरिक्त मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी डॉ. एस. भारतीदासन, संयुक्त मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी त्रय श्री समीर विश्नोई, श्रीमती पद्मिनी भोई साहू तथा डॉ. के.आर.आर. सिंह सहित मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे।

नवीन विश्राम भवन के ऑडिटोरियम में दिन-भर चले सर्टिफिकेशन कोर्स के दो दिवसीय कार्यक्रम में मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्री सुब्रत साहू ने सभी सहायक रिटर्निंग अधिकारियों तथा उप जिला निर्वाचन अधिकारियों को लोकसभा निर्वाचन-2019 में विधानसभा निर्वाचन की भाँति बेहतर और सुगम निर्वाचन की दिशा में कार्य करने का आह्वान किया। उन्होंने बताया कि इन दो दिनों में प्रदेश के सभी 11 लोकसभा निर्वाचन क्षेत्रों के अधिकारियों को सुगम, निष्पक्ष और स्वतंत्र निर्वाचन के लिए आवश्यक जानकारियाँ दी जा रही हैं। इस दौरान उप जिला निर्वाचन अधिकारी तथा सहायक रिटर्रिंग अधिकारी के दायित्वों, मतदाता सूची का पुनरीक्षण, आदर्श आचरण संहिता और अन्य महत्वपूर्ण विषयों पर जानकारी दी गई। प्रशिक्षण कार्यक्रम के पहले दिन 7 सत्रों  में विषय विशेषज्ञों तथा मास्टर ट्रेनरों ने निर्वाचन संबंधी विभिन्न विषयों पर प्रस्तुतिकरण दिया। इस दौरान प्रश्नोत्तरी तथा व्यावहारिक चुनौतियों को लेकर पर समस्याओं का समाधान किया गया।

उप मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी व मास्टर ट्रेनर श्री श्रीकांत वर्मा ने मतदाता सूची तथा इस  सूची को अद्यतन करने, सूचना का अधिकार के तहत मतदाता सूची के बारे में निषेध सहित मतदाता सूची के विषय में अन्य जानकारियाँ दी। उन्होंने निर्वाचन की पूरी प्रक्रिया के दौरान पुलिस और प्रशासन के बेहतर समन्वय की बात कही। इस दौरान उन्होंने सुरक्षा बलों की तैनाती के लिए पुलिस को सही समय पर जानकारी उपलब्ध कराई जाए। मास्टर ट्रेनर श्री प्रणव सिंह तथा श्रीमती भारती चंद्राकर ने सहायक रिटर्निंग अधिकारियों के दायित्वों पर प्रकाश डाला। उन्होंने निर्वाचन के दौरान नामांकन प्रक्रिया, नामांकन की संवीक्षा, अभ्यर्थी की योग्यता तथा अयोग्यता समेत अन्य विषयों पर बातें रखीं।

मास्टर ट्रेनर श्री पुलक भट्टाचार्य ने निर्वाचन तैयारियों, मतदान दल, मतदान केंद्रों की तैयारियों, रिजर्व दलों सहित अन्य तैयारियों पर विस्तारपूर्वक चर्चा की। आदर्श आचरण संहिता के पालन तथा इस दौरान रखी जाने वाली सावधानियों के संबंध में प्रकाश डाला। उन्होंने निर्वाचन व्यय तथा निगरानी की बारीकियों को साझा किया। दो दिवसीय प्रशिक्षण उपरांत लोकसभा निर्वाचन हेतु सहायक रिटर्निंग अधिकारियों तथा उप जिला निर्वाचन अधिकारियों के लिये भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार सर्टिफिकेशन कोर्स पर आधारित परीक्षा आयोजित की जाएगी। दूसरे दिन अर्थात 26 फरवरी को प्रशिक्षण उपरांत द्वितीय चरण की परीक्षा आयोजित की जाएगी।

प्रशिक्षण के दूसरे दिन 26 फरवरी को 6 सत्र होंगे। इसमें इलेक्ट्रानिक वोटिंग मशीन (ईव्हीएम) तथा व्हीव्हीपेट का उपयोग, मतदान दल एवं दिव्यांग मतदाता की सहूलियतों, पेड न्यूज, मीडिया तथा मीडिया मॉनिटरिंग कमेटी, मतगणना तथा परिणाम की घोषणा के साथ ही सूचना प्रौद्योगिकी के उपयोग जैसे सुविधा, सुगम, समाधान, सी-विजिल तथा मतगणना एप्लीकेशन पर जानकारी दी जाएगी।

पाक विदेश मंत्री का बयान – हमारे ऊपरे खतरे के बादल मंडरा रहे हैं

0

पुलवामा हमले के 12 दिन बाद भारत ने सबसे बड़ा बदला ले लिया है। आज सुबह साढ़े तीन बजे भारतीय वायुसेना ने एलओसी के पार जाकर जैश-ए-मोहम्मद के अलावा कई आंतकी संगठनों के लॉन्च पैड पूरी तरह बर्बाद कर दिए।

1971 के बाद ऐसा पहली बार हुआ है, जब भारतीय वायुसेना ने पाकिस्तानी सीमा के भीतर दाखिल होकर हवाई हमला किया है। इस हमले के बाद से ही पाकिस्तान घबराया हुआ है। पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी ने आनन-फानन में सुरक्षा को लेकर एक हाई लेवल मीटिंग बुलाई है। इस बैठक में देश के पूर्व विदेश सचिवों और नौकरशाहों को बुलाया गया है।

इस बीच पाक के विदेश मंत्री का बयान आया है। उन्होंने कहा कि, मैं देश की आवाम को गुमराह नहीं करना चाहता। हमारे ऊपरे खतरे के बादल मंडरा रहे हैं। ऐसे में हमें सतर्क रहने की जरूरत है।

ऐसे एयर स्ट्राइक को दिया गया अंजाम

भारतीय वायुसेना ने 12 मिराज-2000 जेट ने आज तड़के साढ़े तीन बजे एलओसी के पार मुजफ्फराबाद, चिकोटी, बालाकोट में जैश, लश्कर जैसे आतंकी संगठनों के कंट्रोल रूम पर हवाई हमला किया है। इस हमले में एक हजार किलो से ज्यादा के गाइडेड बम का इस्तेमाल किया गया है।

ये हवाई हमला पुलवामा अटैक के 12 दिन बाद हुआ है। सीआरपीएफ के काफिले पर हुए जैश-ए-मोहम्मद के फिदाइनी हमले में 40 से ज्यादा सीआरपीएफ जवानों की मौत हो गई थी। इसके बाद से ही पूरा देश गुस्से से उबल रहा था। सब बदले की बात कर रहे थे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी साफ कर दिया था कि जवानों की बलिदान बेकार नहीं जाएगा और आतंकियों को इसकी भारी कीमत चुकानी पड़ेगी।